विविध भारत

Bihar Election: JP Nadda की हुंकार, गरीबों की मदद के लिए 56 इंच का सीना जरूरी

Bihar में होने वाले Assembly Election को लेकर सियासी माहौल गर्म है
भाजपा ( BJP ) और कांग्रेस ( Congress ) समेत सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है

Oct 15, 2020 / 07:02 pm

Mohit sharma

Bihar Election: JP Nadda की हुंकार, गरीबों की मदद के लिए 56 इंच का सीना जरूरी

नई दिल्ली। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव ( bihar assembly election ) को लेकर सियासी माहौल गर्म है। चुनावी बाजी अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा ( BJP ) और कांग्रेस ( Congress ) समेत सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस क्रम में भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ( JP Nadda ) ने गुरुवार को बिहार के सासाराम में चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां काराकाट विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रचार के दौरान नड्डा ने कहा कि राजनीति में नारा लगा देना आसान है लेकिन गरीबों की मदद के लिए 56 इंच का सीना होना जरूरी है।

BJP ज्वाइन करने वाली Actress Khushbu Sundar को जानें क्यों मांगनी पड़ी माफी? जानें पूरा मामला

केंद्र और राज्य सरकार का लेखा जोखा लेकर आए

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संस्कृति बदलने का काम किया है। इस दौरान नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो किया, वह उसका लेखा-जोखा लेकर आए हैं। नडडा ने कहा कि मैं यहां कोई घोषणा करने या यह बताने नहीं आया कि हम लोगों के लिए क्या करेंगे, बल्कि मैं बताने आया हूं कि हमने क्या किया है? उन्होंने कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए जो कुछ किया है, जितना खर्च किया है, वह बताने आया हूं। भाजपा अध्यक्ष यहां केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा करना भी नहीं भूले। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

Weather Update: महाराष्ट्र में मौसम विभाग का अलर्ट, तेलंगाना में अब तक 30 लोगों की मौत

बिहार को चारागाह बना दिया और चारा घोटाला कर दिया

भाजपा अध्यक्ष ने लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधते हुए कहा कि चरवाहा विद्यालय के नाम पर बिहार को चारागाह बना दिया और चारा घोटाला कर दिया, अब रांची की जेल में बैठे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लालू प्रसाद यादव की सरकार में शहाबुद्दीन को कुछ नहीं किया गया, लेकिन नीतीश कुमार के राज में शहाबुद्दीन को सलाखों के अंदर भेजने का काम किया गया। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि लालू राज में बिहार में क्राइम चरम पर था। इसी का उदाहरण है कि गोपालगंज के दलित जिलाधिकारी कृष्णया की हत्या कर दी गई। लालू राज में पटना से व्यवसायी बिहार छोड़कर चले गए।

Hindi News / Miscellenous India / Bihar Election: JP Nadda की हुंकार, गरीबों की मदद के लिए 56 इंच का सीना जरूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.