विविध भारत

विशाखापट्टनम गैस कांड में बड़ा खुलासा, पुलिस की ओर से दर्ज FIR में सामने आई चौंकाने वाली जानकारी

Vizag Gas leakage मामले में हुआ बड़ा खुलासा
स्थानीय Police की ओर दर्ज FIR में चौंकाने वाली बातें आईं सामने
बदबूदार हवा और धुएं को बताया बड़ा कारण, स्टेरीन गैस का नाम ही नहीं

May 13, 2020 / 01:23 pm

धीरज शर्मा

गैर रिसाव कांड में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

नई दिल्ली। देश के दक्षिण राज्य आंध्र प्रदेश ( Andhra pradesh ) के विशाखापट्टनम ( Visakhapattnam ) में हुए दर्दनाक गैस रिसाव हादसे ( Vizag gas leakage ) में नया मोड़ सामने आया है। गैस लीक कांड में स्थानीय पुलिस ( Police ) ने गोपालपट्टनम थाने में जो FIR रिपोर्ट दर्ज की है उसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इस एफआईआर ( FIR ) में एलजी पॉलीमर फैक्ट्री ( LG Polymer Factory ) के किसी भी कर्मचारी का नाम नहीं है।
खास बात यह है कि गैस रिसाव कांड के ठीक पांच घंटे बाद ही ये FIR दर्ज भी कर दी गई।
आपको बात दें कि विशाखापट्टनम में 7 मई की सुबह एलजी पॉलिमर फैक्ट्री में स्टिरीन गैस का रिसाव होने से 11 लोगों की मौत हो गई थी।
लॉकडाउन-4 में शुरू हो रही है मेट्रो ट्रेन, डीएमआरसी का पूरा स्टाफ तैयार!

विखाखापट्टम की फैक्ट्री में हुए गैस रिसाव कांड की जांच के लिए राज्य सरकार ने उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया लेकिन स्थानीय पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर ने इस मामले को एक नया मोड़ दे दिया है।
गोपालपट्टनम थाने में जो FIR रिपोर्ट दर्ज की है, वह चौंकाने वाली है। 7 मई को दुर्घटना के करीब पांच घंटे बाद दर्ज FIR में एलजी पॉलिमर फैक्ट्री के किसी कर्मचारी का नाम नहीं है।
FIR में लिखा गया है कि फैक्ट्री से कुछ धुआं उठा, वहां कुछ बदबूदार हवा थी और इसी ने वहां लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया।

रिपोर्ट पर नजर दौड़ाएं तो करीब साढ़े तीन बजे कंपनी से कुछ धुआं निकला, जो बदबूदार था, इसकी वजह से पड़ोसी गांव प्रभावित हुए।
हवा की गंध से भागने लगे लोग
बदबूदार हवा के गंध ने मानव जीवन को खतरे में डाल दिया और डर के कारण, सभी ग्रामीण घरों से निकलकर भागने लगे। इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई और शेष लोगों को अस्पतालों में रोगियों के रूप में भर्ती कराया गया।
शराब के लिए 60 वर्षीय पिता ने मारी लोगों को गोली, 33 साल पहले मां की भी कर चुका हत्या

10 की बजाय 5 लोगों की मौत बताई
खास बात यह है कि FIR में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है लेकिन जिस वक्त एफआईआर दर्ज हुई, उस वक्त तक 10 लोगों की मौत हो चुकी थी।
इतना ही नहीं, एफआईआर में स्टिरीन गैस का उल्लेख तक नहीं है, जबकि घटना के दिन पुलिस अधिकारियों ने इस गैस की उपस्थिति की पुष्टि की थी। एफआईआर में कंपनी से किसी भी कर्मचारी का भी नाम नहीं है।
प्राथमिकी आईपीसी की धारा 278 (वातावरण को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बनाते हुए), 284 (जहरीले पदार्थ के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण), 285 (खतरे में डालने वाली वस्तु के साथ किसी भी तरह का काम), 304-II (जयह जानते हुए भी की इस कृत्य से मृत्यु का खतरा है) के तहत दर्ज की गई है।

Hindi News / Miscellenous India / विशाखापट्टनम गैस कांड में बड़ा खुलासा, पुलिस की ओर से दर्ज FIR में सामने आई चौंकाने वाली जानकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.