विविध भारत

भीमा कोरेगांव की बरसी पर डिप्टी सीएम अजित पवार ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार बुधवार को भीमा कोरेगांव 202 वीं बरसी पर जत स्तंभ पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

Jan 01, 2020 / 03:45 pm

Prashant Jha

भीमा कोरेगांव की बरसी पर डिप्टी सीएम अजित पवार ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार बुधवार को भीमा कोरेगांव 202 वीं बरसी पर जत स्तंभ पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अजित पवार ने कहा कि वे यहां महाराष्ट्र की जनता की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित करने आए हैं। अजित पवार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह स्तंभ ऐतिहासिक है। यहां हर साल लाखों की संख्या में लोग आते हैं। दो साल पहले यहां हुई दुखद घटना को लेकर चिंतित है। लेकिन अब सरकार इसको लेकर गंभीर। यहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं घट सके।

उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। पवार ने लोगों से अपील की कि लोग इस ऐतिहासिक स्थल पर आएं और शांतिपूर्वक श्रद्धासुमन अर्पित करें।’ इस मौके पर बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने भी जय स्तंभ पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

ये भी पढ़ें: नागरिकता कानून के खिलाफ केरल विधानसभा में प्रस्ताव पास, भाजपा ने किया विरोध

दो साल पहले यहां हुई थी हिंसा

भीमा कोरेगांव का युद्ध 1 जनवरी 1818 में अंग्रेजों और पेशवाओं के बीच हुआ था । आज भीमा कोरेगांव युद्ध की 202वीं बरसी है। हर साल जय स्तंभ पर लाखों की संख्या में लोग यहां आकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस मौके पर इलाके की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद किया गया है। दो साल पहले इसी समय इस जगह पर हिंसा भड़क गई थी। जिसमें कई लोग जख्मी हुए थे।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बने अजित पवार, मंत्री नहीं बनने से कुछ विधायक नाराज

पुणे पुलिस ने जारी किया था नोटिस

पुणे पुलिस ने एहतियात के तौर पिछले पिछले सप्ताह नोटिस जारी कर कहा था कि वे 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक यहां नहीं आएं। इनमें शंभाजी भिड़े और मिलिंद एकबोटे समेत कबीर कला मंच के सदस्य शामिल हैं। पुणे पुलिस ने नोटिस उन लोगों के खिलाफ जारी किया गया है जो दो साल पहले हुई हिंसा मामले के आरोपी हैं।

Hindi News / Miscellenous India / भीमा कोरेगांव की बरसी पर डिप्टी सीएम अजित पवार ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.