इस दौरान दीदी ने नंदीग्राम में रैली कर लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर तगड़ा हमला बोला। उन्होंने मंच पर चंडी पाठ पढ़ा और उसके बाद एक टी-स्टॉल पर खुद चाय बनाई। साथ ही,लोगों को भी बांटी। ऐसा कहा जा रहा है कि ममता अब चाय की चुस्की के माध्यम से लोगों के करीब जाने की कोशिश कर रही हैं।
2019 में भी परोसी थी चाय गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर चाय नहीं बनाई है। इससे पहले 21 अगस्त 2019 के दौरान ममता बनर्जी पूर्वी मेदिनीपुर जिले के तीन दिवसीय दौरे पर थीं। इस दौरान वह दीघा के पास एक गांव दत्तापुर में चाय की दुकान पर पहुंचीं। इसके साथ खुद ही चाय बनाई। दीदी ने कहा कि कभी-कभी जीवन में छोटी खुशियां हमें खुश कर सकती हैं। अच्छी चाय बनाना और परोसना भी इनमें से एक है।