विविध भारत

कश्मीर: अगवा किए गए युवक की सिर कटी लाश मिली

कश्मीर में पहली बार ISIS की तर्ज पर आंतकवादियों ने एक युवक की सिर काटकर हत्या कर दी है। इस घटना के पीछे लश्कर के आतंकवदियों का हाथ होने का अंदेशा है।

Apr 06, 2018 / 02:58 pm

Siddharth Priyadarshi

श्रीनगरजम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को एक युवक का सिर कटा शव बरामद हुआ है। इस सप्ताह की शुरुआत में आतंकवादियों द्वारा इस युवक का अपहरण कर लिया गया था। कट्टरपंथी संगठन ISIS द्वारा जिस क्रूरता से हत्याओं को अंजाम दिया जाता है, उसी तरीके से कश्मीर के बाहरी इलाके में लश्कर ए तैयबा के आतंकियों दवारा एक युवक की हत्या कर दी गई। कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी है।
 

https://twitter.com/hashtag/Exhibiting?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
पुलिस ने मंसूर अहमद भट्ट के सिर रहित शरीर को शुक्रवार सुबह हाजिनी के बाहरी इलाके में पाया।पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय मंजूर अहमद भट्ट का शव हाजिन इलाके के एक बगीचे में बरामद हुआ। बता दें कि बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने अब्दुल गफार भट्ट और उनके बेटे मंजूर अहमद का अपहरण कर लिया था।
आतंकवादियों के चंगुल से अब्दुल भट किसी तरह बच निकले थे। इस दौरान वह गोली लगने से घायल हो गए थे और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। इसके पहले इसी इलाके में रविवार को आतंकवादियों ने एक शख्स का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी। मंजूर अहमद भट्ट को उनके पिता अब्दुल गफर भट के साथ उस वक्त अपहरण कर लिया गया, जब 4 अप्रैल की रात में आतंकियों ने हाजीन इलाके में उनके घर पर हमला किया था। पुलिस ने कहा कि पिता-पुत्र की जोड़ी का अपहरण करने से पहले, काले और नीले रंग के कपडे पहने आतंकवादियों ने परिवार के सदस्यों की भी पिटाई की।
पुलिस ने बताया है कि एक स्थानीय आतंकवादी मोहम्मद सलीम पेरी ने स्थानीय युवाओं की हत्या में एक भूमिका निभाई है। पिछले तीन दिनों में यह दूसरी घटना है जब आतंकियों ने इस स्तर की क्रूरता दिखाई है। इससे पूर्व हाजिन में सोमवार के आतंकियों ने फकरु अहमद सेन के घर पर हमला किया। पुलिस ने कहा कि अभी तक एकत्र किए गए सबूत बताते हैं कि सलीम और हाजिन दोनों इलाकों की दोनों घटनाओं में विदेशी आतंकवादियों के साथ कुछ स्थानीय तत्व भी शामिल थे। पुलिस प्रवक्ता ने कहा,”दोनों घटनाओं में मामले दर्ज किए गए हैं और जांच चल रही है।

Hindi News / Miscellenous India / कश्मीर: अगवा किए गए युवक की सिर कटी लाश मिली

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.