फैसले पर पूरे देश की रहेगी नजर
आपको बता दें कि इसमें से कई मामलों की सुनवाई पूरी हो चुकी है और फैसला सुरक्षित कर रखा गया है। ये सभी मामले देश के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। यहीं वजह है कि रिटायरमेंट से पहले के 19 कार्यदिवस के दौरान आने वाले उनके फैसलों पर पूरे देश की नजर रहेगी। इनमें सबसे अहम है अयोध्या विवाद,समलैंगिकता,दागी नेताओं के चुनाव लड़ने पर बैन का मामला, आधार सहित मामले हैं।
इन पांच अहम मामलों पर आएगा फैसला
1. आपको बता दें कि अयोध्या का राममंदिर-बाबरी मस्जिद केस की सुनवाई सर्वोच्च न्यायालय में चल रहा है। इस पर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा हुआ है।
2. समलैंगिकता के मामले पर भी फैसला सुरक्षित रखा हुआ है। इस मामले में दो बालिगों के बीच सहमति से बनाए गए अप्राकृतिक संबंध को अपराध के दायरे में रखा जाए या नहीं, इस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। अब बस फैसला आना है।
3. दागी नेताओं क चुनाव लड़ने पर रोक के मामले में भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो चुकी है। इस मामले में फैसला आना बाकी है।
4. आधार को मौलिक अधिकार बताने के फैसले पर कोर्ट ने पहले ही फैसला सुना दिया है। अब आधार के लिए लिया जाने वाला डेटा निजता का उल्लंघन है या नहीं? इस पर फैसला आना है।
5. वहीं, दहेज प्रताड़ना के आरोप वाले मामले में सेफ गार्ड की जरूरत है या नहीं? इस पर इन 19 दिनों में फैसला आएगा।