विविध भारत

ड्रग्स को लेकर पंजाब सरकार का नया फरमान, सिरिंज खरीदने से पहले लेनी होगी डॉक्टरों की अनुमति

पंजाब सरकार ने आदेश दिया है कि राज्य में अब से सिरिंज लेने के लिए डॉक्टरों की अनुमति लेना अनिवार्य होगा।

Jul 07, 2018 / 09:26 am

Kiran Rautela

ड्रग्स को लेकर पंजाब सरकार का नया फरमान, सीरिंज खरीदने से पहले लेनी होगी डॉक्टरों की अनुमति

नई दिल्ली। ड्रग्स का हब कहे जाने वाले पंजाब में अब सरकार सख्ती पर आ गई है। ड्रग्स पर लगाम लगाने के लिए पंजाब सरकार ने अब एक नया फरमान सुना दिया है। सरकार ने आदेश दिया है कि राज्य में अब से सिरिंज लेने के लिए डॉक्टरों की अनुमति लेना अनिवार्य होगा।
बता दें कि इससे पहले भी राज्य सरकार ने ड्रग्स के सप्लायर्स और तस्करों के लिए मौत की सजा को लेकर केंद्र से सिफारिश की है।

पंजाब में सरकार के इस नए फरमान के बाद अब राज्य में किसी को भी आसानी से सिरिंज नहीं मिल पाएगी। इसके लिए बकायदा डाॅक्टरों की अनुमति होनी चाहिए। सरकार ने इस बाबत राज्य के सभी जिलों के जिला अधिकारियों को आदेश दिया है कि इस बात का खास ख्याल रखा जाए कि राज्य में कोई भी बिना डाॅक्टर के इजाजत के सिरिंज ना लेने पाए।
गौरतलब है कि राज्य में नशे को लेकर सरकार अब एक्शन में आ गई है। इससे पहले भी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ड्रग्स के सप्लायर्स और तस्करों को मौत की सजा के लिए केंद्र सरकार को सिफारिश भेजी थी।
AAP नेता के बयान पर सीएम अमरिंदर सिंह का पलटवार, डोप टेस्ट के लिए हूं तैयार

वहीं अमरिंदर सिंह सरकार ने इस फैसले के दो दिन बाद ही एक और बड़ा कदम उठाते हुए सभी सरकारी कर्मचारियों का डोप टेस्ट अनिवार्य कर दिया था। बता दें कि डोप टेस्ट की इस प्रक्रिया में पुलिस कर्मचारी भी शामिल हैं। सरकार ने बताया कि डोप टेस्ट ना सिर्फ भर्ती के दौरान होगा बल्कि सरकारी कर्मचारियों के सेवाकाल या पदोन्नती के समय भी किया जाएगा।
आपको बता दें कि पंजाब में ड्रग्स काफी समय से एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बना हुआ है। राज्य में नशे को लेकर आम आदमी पार्टी भी कई बार बगावत कर चुकी है और इस मुद्दे को भी राजनीतिक परिपेक्ष में भी उठा चुकी है। हाल ही में आम आदमी पार्टी ने राज्य सरकार पर नशे और तस्करों की तरफ आंख मूंदने का भी आरोप लगाया था।

Hindi News / Miscellenous India / ड्रग्स को लेकर पंजाब सरकार का नया फरमान, सिरिंज खरीदने से पहले लेनी होगी डॉक्टरों की अनुमति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.