स्थानीय प्रशासन ने श्रीनगर की जामिया मस्जिद समेत कई बड़ी मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा करने पर रोक लगाई दी गई है। प्रशासन की तरफ से लोगों से अपने मोहल्ले की मस्जिदों में नमाज अदा करने की अपील की गई है।
सुरक्षा का जायजा लेंगे सेना प्रमुख श्रीनगर दौरे के दौरान सेना प्रमुख बिपिन रावत सुरक्षा का जायजा लेंगे। यहां उनका मकसद लोगों से बात करना और आगे की रणनीति पर काम करना है। सेना प्रमुख का दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि धीरे-धीरे घाटी से पाबंदियों को हटाया जा रहा है। ऐसे में सुरक्षाबल इसमें किस तरह मदद करेंगे इसपर बारीकी से नजर बनी हुई है।
INX Case में नया मोड़, अब सीबीआई की कस्टडी में रहना चाहते हैं चिदंबरम ये है नमाज पर रोक की वजह बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम को पाबंदियां हटने के बाद कश्मीर के कुछ इलाकों में पत्थरबाजी भी हुई। कश्मीर के नातीपोरा, नोवगाम, बेमिना में गुरुवार को प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई थी. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया।
बड़ी मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा पर रोक लगाने के पीछे एक वजह ये भी बताई जा ही है। आर्टिकल 370 समाप्त होने के बाद बिपिन रावत का पहला श्रीनगर दौरा आज, सुरक्षा
डोभाल के बाद श्रीनगर पहुंचने वाले पहले बड़े अफसर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के बाद सेना प्रमुख अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी का दौरा करने वाले पहले बड़े अफसर होंगे। बता दें कि आज शुक्रवार है और कश्मीर में लोग नमाज करने के लिए बाहर निकलेंगे। इस शुक्रवार के मौके पर पत्थरबाजी की घटनाएं होती आई हैं, ऐसे में सुरक्षा बलों से लेकर स्थानीय प्रशासन तक को अलर्ट मोड में रखा गया है।