Balakot Air Strike Planner Samant goel
सामंत गोयल ( Balakot Air Strike Planner Samant goel ) मौजूदा रॉ प्रमुख अनिल कुमार धस्माना की जगह लेंगे। मोदी सरकार ( modi goverment ) ने रॉ के साथ ही इंटेलिजेंस ब्यूरो ( IB ) के भी नए डायरेक्टर की नियुक्ति की है। इंटेलिजेंस ब्यूरो की जिम्मेदारी IPS अरविंद कुमार ( IPS Arvind Kumar ) को सौंपी गई है। 1990 के दौर में पंजाब में उग्रवाद के खिलाफ सैन्य अभियान में सामंत गोयल की तैनाती की गई थी, जहां उन्होंने सराहनीय काम किया था।
IPS Arvind Kumar कश्मीर मामलों का विशेषज्ञ
वहीं, इंटेलिजेंस ब्यूरो ( IB ) के नए चीफ आईपीएस अरविंद कुमार ( IPS Arvind Kumar ) कश्मीर मामलों का विशेषज्ञ माने जाते हैं। अरविंद कुमार 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर के IPS हैं। उनके नाम कई उपलब्धियां हैं।