मार्केट में नहीं थे सुरक्षा उपाय-मेयर मंत्री तथा मेयर शोभन चटर्जी ने बताया कि मार्केट में सुरक्षा के उपाय नहीं थे। न तो रिजर्वर में पानी था न ही स्प्रिंकलर की उचित व्यवस्था थी। ना ही अगिनशमन की सही व्यवस्था थी। बाजार के अंदर दुकानदारों ने सीढिय़ों से लेकर एक-एक कोने को सामान से भर रखा था। यहां तक कि बाथरूम को भी किराये पर दे दिया गया था। दमकल कर्मियों आग बुझाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऐहतियाती कदम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि ऐसे अग्निकांड रोकने के लिए हम सारी व्यवस्था करेंगे तथा आग बुझाने के काम में आने वाली बाधाएं दूर करेंगे। महानगर में सिर्फ बागड़ी मार्केट नहीं, बल्कि कई मार्केट में अग्निशमन के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। मार्केट के सामने अवैध कब्जा है।
—
फुटपाथी दुकान से आग लगने के संकेत-ममता मार्केट में आग कहां से और कैसे लगी? इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। विदेश सफर पर गईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि फुटपाथी दुकान से आग लगने के संकेत मिले हैं। पुलिस भी इस तरह की आशंका जता रही है। मंगलवार को बागड़ी मार्केट के दरबान ने भी कहा था कि आग मार्केट के सामने की फुटपाथ दुकान से फैली थी। कोलकाता पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि फॉरेन्सिक जांच के बाद ही आग के उद्गमस्थल एवं कारण के बारे में पता चलेगा।