विविध भारत

Babri Masjid Demolition Case : CBI कोर्ट में पेश होंगे 32 आरोपी, 7 दर्ज करा सकते हैं बयान

अदालत में आज 32 में से 7 आरोपियों के बयान हो सकते हैं दर्ज।
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई अदालत को 31 अगस्त तक सुनवाई समाप्त करने का आदेश दे रखा है।
बाबरी विध्वंस मामले में 49 आरोपियों में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है।

Jun 04, 2020 / 11:50 am

Dhirendra

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई अदालत को 31 अगस्त तक सुनवाई समाप्त करने का आदेश दे रखा है।

नई दिल्ली। एक सप्ताह बाद एक बार फिर बाबरी मस्जिद विध्वंस ( Babri Masjid demolition ) मामले में विशेष सीबीआई अदालत ( Special CBI Court ) में आज सुनवाई होगी। आज सभी आरोपियों को कोर्ट में मौजूद रहने का आदेश है। इससे पहले 28 मई को हुई सुनवाई में ये सभी आरोपी पेश नहीं हुए थे।
28 मई को बचाव के पक्ष के वकील ने विशेष सीबीआई अदालत ( CBI Court ) से गवाहों के पेश होने के लिए समय मांगा था, जिस पर विशेष अदालत ने आज की तारीख मुकर्रर की थी।
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, विनय कटियार, साध्वी ऋतम्भरा, साक्षी महाराज, राम विलास वेदांती और बृज भूषण शरण सिंह समेत 32 आरोपियों ( 32 accused ) के बयान दर्ज होने हैं। माना जा रहा है कि इनमें से सात के बयान ही आज दर्ज हो पाएंगे।
प्रकाश जावड़ेकर ने हथिनी की मौत पर केरल सरकार से मांगी रिपोर्ट, रतन टाटा से मेनका गांधी तक ने हत्या माना, कहा – न्याय की जरूरत

32 लोगों में से विनय कटियार, पवन पांडेय, राम विलास वेदांती, धर्मदास, विजय बहादुर, संतोष दुबे, गांधी यादव आज कोर्ट में पेश हो सकते हैं। जबकि मुरली मनोहर जोशी, एलके आडवाणी, साध्वी ऋतम्बरा समेत अन्य और आरोपी शायद आज कोर्ट में पेश हो पाएं। आरोपियों की गवाही सीआरपीसी की धारा 313 के तहत होनी है।
31 अगस्त तक पूरी होनी है सुनवाई

इस मामले में 8 मई, 2020 को सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) ने आदेश जारी कर 31 अगस्त, 2020 तक सुनवाई पूरी करने के आदेश दिए थे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सीबीआई अदालत 31 अगस्त तक हर हाल में सुनवाई पूरी करे। इसके लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का इस्तेमाल बतौर सबूत के लिए किया जाना चाहिए।
CCMB के वैज्ञानिकों का दावा, भारत में 41% मामलों में क्लेड ए3आई कोरोना एक्टिव

ये है मामला

6 दिसम्बर, 1992 को अयोध्या ( Ayodhya ) में बाबरी मस्जिद के ढांचे को उग्र भीड़ ने गिरा दिया था। मामले की रिपोर्ट 6 दिसंबर, 1992 को थाना राम जन्मभूमि ( Ram Janambhoomi ) में दर्ज कराई गई थी। इस मामले की जांच सीबीआई ने की। सीबीआई ने 49 आरोपितों के खिलाफ विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया। इनमें से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा, विनय कटियार, राम विलास वेदांती, चंपत राम बंसल और महंत नृत्य गोपाल दास समेत 32 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा चल रहा है।

Hindi News / Miscellenous India / Babri Masjid Demolition Case : CBI कोर्ट में पेश होंगे 32 आरोपी, 7 दर्ज करा सकते हैं बयान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.