विविध भारत

अयोध्या फैसले के मद्देनजर जम्मू में हाई अलर्ट

चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही नजर
हर वाहन की की जा रही है गहन जांच
शिक्षण संस्थान रहे बंद

Nov 09, 2019 / 05:39 pm

Shivani Singh

नई दिल्ली। अयोध्या में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले पर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए जम्मू को हाई अलर्ट पर रखा गया है। हालांकि जम्मू प्रांत के किसी भी हिस्से से अभी तक किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।
अयोध्या मामले पर SC के फैसले पर ओवैसी ने उठाए सवाल

धारा 144 लागू

जम्मू के डिविजनल कमिश्नर संजीव वर्मा के अनुसार- “एहतिहातन उपाय किए गए हैं और पूरे प्रांत का माहौल शांतिपूर्ण है।” लोगों को जमा होने से रोकने के लिए जम्मू में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है।
सभी वाहनों की जांच की जा रही

वहीं जम्मू के कई क्षेत्रों में पुलिस की ओर से वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है। जम्मू शहर के विक्रम चौक पर तैनात एक पुलिस अधिकारी के अनुसार- “एहतिहात के तौर पर हम वाहनों की जांच कर रहे हैं।”
Ayodhya verdict: अयोध्या मामले पर सुनवाई के दौरान हिंदू पक्षकारों ने रखा था ये तर्क

शिक्षण संस्थान भी रहे बंद

इसके साथ ही शनिवार को सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखा गया। जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह के अनुसार- “सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए।” उन्होंने कहा कि- “शिक्षण संस्थानों को सिर्फ आज के लिए बंद रखने का निर्देश दिया गया है। शाम की समीक्षात्मक बैठक के बाद ही आगे की कार्रवाई के बारे में निर्णय लिया जाएगा।”

Hindi News / Miscellenous India / अयोध्या फैसले के मद्देनजर जम्मू में हाई अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.