विविध भारत

ऑस्‍ट्रेलियाई राजनयिक हरिंदर सिद्धू ने ईवीएम को बताया बेहतर व्‍यवस्‍था, वीवीपैट सार्थक पहल

हरिंदर सिद्धू ने ईवीएम के जरिए मतदान प्रणाली की तारीफ की
चुनाव की कोई भी व्‍यवस्‍था पूरी तरह से त्रुटिरहित नहीं
वीपीपैट तकनीक चुनाव सुधार की दिशा में सार्थक कदम

 

May 12, 2019 / 02:49 pm

Dhirendra

ऑस्‍ट्रेलियाई राजनयिक हरिंदर सिद्धू ने ईवीएम को बताया बेहतर व्‍यवस्‍था, वीवीपैट का विकास

नई दिल्‍ली। भारत में ईवीएम के जरिए मतदान कराने की व्‍यवस्‍था को विपक्षी दल के नेता लंबे अरसे से विरोध कर रहे हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया की राजनयिक हरिंदर सिद्धू ने इसे एक बेहतर व्‍यवस्‍था बताया है। उन्‍होंने कहा है कि भारत में ईवीएम के जरिए चुनाव कराने की व्‍यवस्‍था को जानने और परखने का अनुभव प्रेरणादायी अनुभवों में से एक है। उन्‍होंने कहा कि भारत में कई करोड़ लोग मतदान करते हैं। ऐसे में बैलट पेपर के जरिए मतदान कराना वास्‍तव में दुश्‍कर कार्य हो सकता है।
https://twitter.com/hashtag/LokSabhaElections2019?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
वीपीपैट का विकास एक अच्‍छा कदम

उन्‍होंने कहा कि भारत में ईवीएम आधारित मतदान की अच्‍छी प्रणाली है। यह पूरी तरह से व्‍यवस्थित है। चुनाव आयोग और उनके कर्मचारियों ने लोकसभा चुनाव 2019 को कुशलतापूर्वक संपन्‍न कराकर सराहनीय काम किया है। ऑस्‍ट्रेलिया में ये सुविधा उपलब्‍ध नहीं है। उन्‍होंने कहा कि जहां तक चुनावों में गड़बड़ी की बात है तो उससे बैलट पेपर व्‍यवस्‍था भी पूरी तरह से दोषमुक्‍त नहीं है। लेकिन गड़बडि़यों से बचने के लिए भारत ने वीवीपैट तकनीक का विकास का सराहनीय काम किया है।
 

https://twitter.com/ANI/status/1127471531217567744?ref_src=twsrc%5Etfw
विरोध याचिका खारिज

आपको बता दें कि भारत में ईवीएम के जरिए मतदान का विपक्षी दलों के नेता विरोध करते हैं। आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू सहित 21 विपक्षी दलों के नेताओं के साथ मिलकर चुनाव आयोग से 50 फीसदी वीवीपैट पर्ची का मिलान ईवीएम से कराने की मांग की थी। चुनाव आयोग द्वारा इस मांग को खारिज करने के बाद विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट इस व्‍यवस्‍था को चुनौती दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने विपक्षी दलों को झटका देते हुए उनकी याचिका को खारिज कर दिया।

Hindi News / Miscellenous India / ऑस्‍ट्रेलियाई राजनयिक हरिंदर सिद्धू ने ईवीएम को बताया बेहतर व्‍यवस्‍था, वीवीपैट सार्थक पहल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.