जिला कारागार की बैरक में मिला बंदी का शव, जेल प्रशासन में हड़कंप अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले दिनों एटीएस के पुलिस महानिरीक्षक जीके गोस्वामी ने सीमा का दौरा कर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 927 पर बाबागंज के निकट चिह्नित स्थान पर थाना खोलने के लिए अपनी सहमति दी थी। शासन से मंजूरी के बाद चिन्हित स्थल के अधिग्रहण के लिए कार्रवाई की जाएगी।
बतादें कि उत्तर प्रदेश की नेपाल से सटी खुली 551 किलोमीटर लंबी सीमा की सुरक्षा केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल एसएसबी के हवाले है। सीमा पर केन्द्र और प्रदेश सरकार की तमाम सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की भी तैनाती है।