नई दिल्ली। असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर ( NRC ) का अंतिम मसौदा शनिवार को जारी होगा। दूसरी तरफ असम पुलिस ने कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस अधीक्षकों को हर हाल में शांति बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। एनआरसी को लेकर कानून को हाथ में लेने वालों के साथ सख्ती बरतने को भी कहा गया है।
सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिस की नजर असम पुलिस ने 31अगस्त को नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स ( NRC ) का अंतिम मसौदा जारी होने से पहले 14 जिलों को बेहद संवेदनशील घोषित कर दिया है। हालांकि इन जिलों में अफरातफरी और अफवाह फैलने से रोकने के लिए इनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है। साथ ही सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है।
आर्टिकल 370 समाप्त होने के बाद बिपिन रावत का पहला श्रीनगर दौरा आज, सुरक्षाअर्द्धसैनिक बलों की टीमें तैनात जुलाई महीने में असम में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलों की 55 कंपनियों को जम्मू-कश्मीर भेज दिया गया था। लेकिन एनआरसी लिस्ट को लेकर ऐहतियातन कई राज्यों से सुरक्षाबलों की अतिरिक्त कंपनियों को असम में लाकर तैनात किया गया है।
नागौन में कड़ी सुरक्षा बता दें कि 2010 में एनआरसी पायलट प्रोजेक्ट दौरान बरपेटा में हिंसा हुई थी। इसलिए प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। साथ ही वहां पर जागरुकता कैंप भी लगाए गए हैं। मुस्लिम बहुल क्षेत्र नागौन में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।