विविध भारत

10 दिन की एनआईए हिरासत में आसिया अंद्राबी, आतंकियों की लगातार कर रही थी मदद

एनआईए ने आसिया अंद्राबी,सोफी फहमीदा और नहीदा नसरीन को दिल्ली की अदालत में पेश किया। तीनों पर भारत की एकता और अखंडता के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।

Jul 06, 2018 / 09:23 pm

Kapil Tiwari

Dukhtaran e Millat

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को प्रमोट करने वाले चेहरों में से एक आसिया अंद्राबी इस एनआईए की हिरासत में है। शुक्रवार को एनआईए ने आसिया को कोर्ट में पेश किया। पेशी के लिए आसिया अंद्राबी को दिल्ली लाया गया। पाकिस्तान परस्त आसिया अंद्राबी को लेकर एनआईए ने कोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एनआईए ने कोर्ट को बताया है कि आसिया के संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत के सदस्यों के पास से मिले सबूतों से ये पता चला है कि वो सभी पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से लगातार संपर्क में रहते हैं। एनआईए ने आसिया के साथ-साथ उसके संगठन के नेताओं के मोबाइक खंगाले थे, जिसमें ये पता चला है। एनआईए ने बताया है कि आसिया और दुख्तरान-ए-मिल्लत के सदस्य हमेशा भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल थे।
आसिया अंद्राबी को दी गई 10 दिन की एनआईए हिरासत
अदालत ने तमाम दलीलें सुनने के बाद आसिया अंद्राबी और दो अन्य कश्मीरी अलगाववादी नेताओं को 10 दिन के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में आज सौंप दिया है। इन लोगों को देश के खिलाफ कथित तौर पर जंग छेड़ने के मामले में एनआईए की हिरासत में सौंपा गया है। एनआईए ने कोर्ट को बताया कि अब तक की जांच में पाया गया है कि आरोपी आसिया अंद्राबी, सोफी फहमीदा और नहीदा नसरीन साजिश कर भारत की एकता और अखंडता के खिलाफ गतिविधियों में शामिल थीं।
आतंकियों को मदद कर रही थी आसिया
कोर्ट में एनआईए ने बताया कि आसिया और उनके सहयोगी साइबरस्पेस पर पाकिस्तान के समर्थन में कैंपेन चला रहे थे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि इनकी तरफ से आतंकियों को भी मदद दी जा रही थी। आपको बता दें कि तीनों को श्रीनगर से शुक्रवार को दिल्ली लाया गया और जिला एवं सत्र न्यायाधीश पूनम बांबा के समक्ष पेश किया गया।
एनआईए ने मांगी थी 15 दिन की हिरासत
एनआईए ने अंद्राबी और उसकी दो सहायकों, सोफी फहमीदा और नाहिदा नसरीन की 15 दिन के लिए हिरासत मांगी थी। उन्हें बंद कमरे में सुनवाई के लिये कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत के समक्ष पेश किया गया। जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट ने पिछले महीने अंद्राबी की जमानत रद्द कर दी थी। उसके बाद से वह श्रीनगर के एक कारागार में है। उसे और उसके सहयोगियों के साथ कश्मीर से यहां लाया गया। बता दें कि कश्मीर में सुरक्षाबलों के खिलाफ महिलाओं को पत्थरबाजी के लिए उकसाने में आसिया का अहम रोल माना जाता है। अपने नफरत भरे भाषणों से आसिया अंद्राबी भारत के खिलाफ लड़ाई का झंडा बुलंद करती है।
इसी साल मई में आसिया और उसकी सहयोगियों पर केस दर्ज किया गया था। आसिया अंद्राबी और उसकी दोनों सहयोगियों एनआईए के स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। एनआईए तीनों की रिमांड की मांग करेगी और उनसे पूछताछ करेगी। ये पहला मौका होगा जब आसिया अंद्राबी से पूछताछ होगी।

Hindi News / Miscellenous India / 10 दिन की एनआईए हिरासत में आसिया अंद्राबी, आतंकियों की लगातार कर रही थी मदद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.