scriptसाध्वी रेप केस: आसाराम का बेटा नारायण साईं दोषी करार, 30 अप्रैल को सजा का ऐलान | Asaram son narayan sai found guilty in rape case | Patrika News
विविध भारत

साध्वी रेप केस: आसाराम का बेटा नारायण साईं दोषी करार, 30 अप्रैल को सजा का ऐलान

बलात्कार मामले में आसाराम भी जेल में काट रहा सजा
नारायण साईं और आसाराम के खिलाफ दो बहनों ने लगाए रेप के आरोप
पुलिस ने पीड़िता के बयान और सबूतों के आधार पर किया था केस दर्ज

Apr 26, 2019 / 07:27 pm

Prashant Jha

narayan sai

साध्वी रेप केस: आसाराम का बेटा नारायण साईं दोषी करार, 30 अप्रैल को सजा का ऐलान

सूरत। बलात्कार के आरोपी आसाराम बापू के बेटे नारायण साईं को रेप केस में सूरत की सेशंस कोर्ट ने शुक्रवार को दोषी करार दिया है। नारायण साईं की सजा का ऐलान 30 अप्रैल को होगा। नारायण साईं और उनके पिता आसाराम के खिलाफ सूरत की रहने वाली दो बहनों की ओर से लगाए गए बलात्कार के आरोप में आज शुक्रवार को सूरत के सेशन कोर्ट में नारायन साईं पर फैसला सुनाया । पुलिस ने पीड़ित बहनों के बयान और लोकेशन से मिले सबूतों के आधार पर केस दर्ज किया था।
ये भी पढ़ें: झारखंड: पलामू में नक्सलियों ने भाजपा कार्यालय को बम से उड़ाया, इलाके में नाकाबंदी

11 साल पुराने रेप केस मामले में सजा

नारायण साईं और आसाराम के खिलाफ रेप का केस करीब 11 साल पुराना है। पीड़िता छोटी बहन ने अपने बयान में नारायण साईं के खिलाफ ठोस सबूत देते हुए हर लोकेशन की पहचान की है। जबकि बड़ी बहन ने आसाराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। आसाराम के खिलाफ गांधीनगर के कोर्ट में मामला चल रहा है। नारायण साईं के खिलाफ कोर्ट अब तक 53 गवाहों के बयान दर्ज कर चुकी है, जिसमें कई अहम गवाह भी हैं जिन्होंने नारायण साईं को लड़कियों को अपने हवस का शिकार बनाते हुए देखा था या फिर इस कृत्य में आरोपियों की मदद की थी, लेकिन बाद में वो गवाह बन गए।
ये भी पढ़ें: CJI पर यौन उत्पीड़न केस: जस्टिस रमन्ना ने जांच समिति से किया खुद को अलग, अब जज इंदु मल्होत्रा शामिल

गिरफ्तारी से बचने के लिए नारायण साईं दो महीने था अंडरग्राउंड
नारायण साईं पर जैसे ही रेप के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया, वैसे ही वह अंडरग्राउंड हो गया था। वह पुलिस से बचकर लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। तत्कालीन सूरत पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने नारायण साईं को गिरफ्तार करने के लिए 58 अलग-अलग टीमें बनाई और तलाशी शुरू कर दी थी। एफआईआर दर्ज होने के करीब दो महीने बाद दिसंबर, 2013 में नारायण साईं हरियाणा-दिल्ली सीमा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तारी के वक्त नारायण साईं ने सिख व्यक्ति का भेष धर रखा था।
खुद को कृष्ण का रूप बाताने वाले नारायण साईं की गिरफ्तारी के बाद उसके कृष्ण की तरह महिलाओं के बीच बांसुरी बजाने के कई वीडियो भी सामने आए थे। नारायण साईं पर जेल में रहते हुए पुलिस कर्मचारी को 13 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का भी आरोप लगा था, लेकिन इस मामले में नारायण साईं को जमानत तो मिल चुकी है।
Crime News in Hindi, क्राइम न्यूज़, Latest Crime News in Hindi, क्राइम समाचार | Patrika Hindi
Crime News: Read All latest and Breking crime news in Hindi (क्राइम न्यूज़) from India on Patrika.com. Find current crime news, क्राइम न्यूज़ इंडिया

Hindi News / Miscellenous India / साध्वी रेप केस: आसाराम का बेटा नारायण साईं दोषी करार, 30 अप्रैल को सजा का ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो