scriptकोरोना वायरस की तीसरी लहर का खतरा बढ़ा, CM केेजरीवाल नेे केंद्र को सुझाया बचाव का यह उपाय | Arvind Kejriwal says Centre should Stop Singapore Flights to avoid New Covid Strain | Patrika News
विविध भारत

कोरोना वायरस की तीसरी लहर का खतरा बढ़ा, CM केेजरीवाल नेे केंद्र को सुझाया बचाव का यह उपाय

दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर चेताया है।

May 18, 2021 / 06:11 pm

Mohit sharma

कोरोना वायरस की तीसरी लहर का खतरा बढ़ा, CM केेजरीवाल नेे केंद्र को सुझाया यह उपाय

कोरोना वायरस की तीसरी लहर का खतरा बढ़ा, CM केेजरीवाल नेे केंद्र को सुझाया यह उपाय

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ( Second wave of coronavirus ) का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है कि तीसरी लहर की चिंता सताने लगी है। इस बीच दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal ) ने केंद्र सरकार को कोरोना वायरस की तीसरी लहर ( Third wave of coronavirus ) को लेकर चेताया है। उन्होंने कहा कि सिंगापुर में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट मिला है, जो बच्चों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रहा है।

Alert: क्या देश में हो चुकी कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत? उत्तराखंड में 1000 बच्चे मिले संक्रमित

https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1394576958973911047?ref_src=twsrc%5Etfw

सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना का यह वैरिएंट अगर सिंगापुर से भारत पहुंच गया तो हाहाकार मच जाएगा। इसलिए केंद्र को सिंगापुर से उड़ाने निलंबितन करने के साथ ही और भी बचाव के उपाय अपनाने चाहिएं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। इस दौरान उन्होंने केंद्र से अपील करते हुए कह कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों और बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो। आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल का ट्वीट ऐसे समय आया है, जब भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है।

विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना की पहली लहर में वृद्ध और उम्रदराज लोग और दूसरी लहर में जवान लोग अधिक प्रभावित हुए। जबकि तीसरी लहर में बच्चों को खतरा बना हुआ है। केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन ने चेतावनी दी है कि तीसरी लहर “अपरिहार्य” है और सुझाव दिया है कि उभरते हुए खतरे से निपटने के लिए टीकों को “अपडेट” करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि कोरोना वायरस का तीसरा चरण तीन किस समय-स्तर पर होगा। हमें कोरोना की नई लहरों के लिए तैयार रहना चाहिए। अगर हम इसको लेकर पूरे अहतियात बरतते हैं तो कोरोना वायरस की इस लहर को हराया जा सकता है।

Hindi News / Miscellenous India / कोरोना वायरस की तीसरी लहर का खतरा बढ़ा, CM केेजरीवाल नेे केंद्र को सुझाया बचाव का यह उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो