यह भी पढ़ें
सिगरेट पर प्रतिबंध की तैयारी, श्रीलंका के 100 शहरों में हुआ बिक्री बंद
उपसभापति के चुनाव के लिए पहुंचे थे राज्यसभा इसी महीने की 9 तारीख को राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव के दिन अरुण जेटली इलाज के बाद पहली बार सदन पहुंचे थे। राज्यसभा के सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। सभी सदस्यों ने पार्टी लाइन से हटकर जेटली का मेजें थपथपाकर स्वागत किया। जेटली राज्यसभा में सदन के नेता हैं। इसके बाद जेटली ने राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव के लिए अपना वोट दिया।
पीएम से भी नहीं मिलाया था हाथ जेटली के सदन पहुंचने से पहले ही सभापति एम.वेकैंया नायडू ने सभी सांसदों से जेटली के करीब नहीं जाने या उन्हें नहीं छूने का आग्रह किया। ऐसा उन्होंने संभवतया चिकित्सकीय परामर्श की वजह से कहा। सदन में बाद में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेटली से हाथ मिलाने ही जा रहे थे, लेकिन बाद में सिर्फ नमस्कार कर बधाई दी।
5 अप्रैल से छुट्टी पर गए थे जेटली मई को गुर्दा प्रत्यारोपण से गुजरने के बाद यह जेटली की पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी। हालांकि, वह सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और ब्लॉग लिखकर विभिन्न राजनीतिक व आर्थिक मुद्दों पर सरकार की राय रख रहे हैं। पांच अप्रैल को उन्होंने ट्वीट करके अपनी बीमारी के बारे में जानकारी दी थी।