26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने आए कलाकार ट्रैक्टर रैली में फंसे, पुलिस ने मुश्किल से निकाला

Highlights ट्रैक्टर रैली के कारण दिन में 12 बजे कई किसान फंस गए। पुलिस को जैसे ही इनके फंसे होने बात पता चली तभी वे वहां पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification
red fort

नई दिल्ली। दिल्ली में किसानों के उग्र प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद करीब 300 कलाकार लाल किले के पास फंस गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्रैक्टर रैली के कारण दिन में 12 बजे कई कलाकर फंस गए। ये कलाकार गणतंत्र दिवस परेड शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू का दावा- हिंसा में खालिस्तानी का हाथ

पुलिस को जैसे ही इनके फंसे होने बात पता चली तभी वे वहां पहुंचे और उन्हें निकालने की कोशिश की। दरियागंज इलाके के डीसीपी ऑन्टो अलफोंस के अनुसार हालात को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने उन कलाकारों को वहां से निकाला। उन्हें सुरक्षित ठिकाने पर ले जाकर सहायता की।

गौरतलब है कि मंगवलार को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली और किसानों का प्रदर्शन हुआ। कई इलाकों में हालात हिंसक हो गए। कई पुलिसवाले घायल हुए। वाहनों में तोड़फोड़ हुई। कई किसान घायल हुए।

आईटीओ पर बवाल होने पर कई किसान लाल किले पर पहुंच गए। करीब दो दर्जन ट्रैक्टरों पर सवार सैकड़ों किसान लाल किले के अंदर पहुंच गए। कई लोगों ने वहां संगठन का झंडा तक फहरा दिया। यह झंडा उस जगह पर फहराया, जहां पर 15 अगस्त को पीएम तिरंगा फहराते हैं।