विविध भारत

Ganesh Chaturthi 2020: गणेश उत्सव की जोरों पर तैयारियां, Coronavirus से रक्षा करेंगे सैनिटाइजर बप्पा

देशभर में जोरों पर हैं Ganesh Chaturthi Festival की तैयारियां
Mumbai में कलाकारों ने बनाईं Coronavirus से बचाव करने वाले Sanitizer Ganesh Statue
कोविड-19 के चलते बाजारों में कम है गणेश प्रतिमाओं की मांग

Aug 19, 2020 / 02:54 pm

धीरज शर्मा

कोरोना काल में कलाकारों ने बनाईं सैनिटाइजर गणेश प्रतिमा, वायरस से रखेंगी दूर

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( coronavirus in India ) का खतरा लगातार बढ़ रहा है। अब तक देश में कोरोना से संक्रमित ( Corona new Cases ) लोगों की संख्या 27 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है जबकि 52 हजार से ज्यादा लोग इस घातक बीमारी के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। खास बात यह है कि त्योहारों पर भी कोरोना वायरस का असर साफ देखा जा सकता है। ईद, रक्षा बंधन, जन्माष्टमी के बाद अब गणेश चतुर्थी ( Ganesh Chaturthi 2020 ) पर भी कोरोना इफेक्ट दिखाई दे रहा है। हालांकि इस बीच गणेश की सुंदर प्रतिमाएं बाजारों में दिखाई दे रही हैं। मुंबई से एक ऐसी ही एक गणेश प्रतिमा की तस्वीरें सामने आई हैं।
दरअसल कोरोना काल में गणपति को इस खतरनाक वायरस से बचाव करते हुए दिखाया गया है। कलाकार ने सैनिटाइजर गणेश प्रतिमा ( Ganesh Statue ) बनाई है जो वायरस को आपसे दूर रखेगी।

घर में स्टॉक कर लें जरूरी चीजें, देश के इन राज्यों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अलर्ट
https://twitter.com/hashtag/GaneshaChaturthi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, टिकट के दामों में की पांच गुना बढ़ोतरी

देशभर में इन दिनों गणेश चतुर्थी ( Ganesh Chaturthi Festival )को लेकर तैयारियां चल रही है। गणेश उत्सव 22 अगस्त को मनाया जाएगा। यही वजह है कि बाजारों में इन दिनों सुंदर-सुंदर गणेश प्रतिमाएं दिखाई दे रही हैं।
मुंबई में भी ऐसी ही सुंदर प्रतिमाएं देखने को मिल रही हैं। यहां पर प्रांजल आर्ट सेंटर के कलाकार नितिन रामदास चौधरी ने बताया कि हम लोग हर साल एक नई थीम पर गणेश प्रतिमाएं बनाते हैं। इस वर्ष चूंकी पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है तो हमने इसी थीम पर गणेश प्रतिमा बनाई है।
प्रतिमा को हथियार के रूप में किया तैयार
प्रथम पूजनीय गणपति महाराज हमेशा हमारे विघ्‍न हरते हैं इसलिये मैंने सैनिटाइजर को प्रतिमा के लिए एक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है।

सैनिटाइजर प्रतिमा के माध्‍यम से दिखाया गया है कि भगवान गणेश हमसे इस वायरस को दूर रखेंगे। जब भक्त दर्शन के लिए प्रतिमा के सामने आकर हाथ फैलाएंगे तो सैनेटाइजर खुद बाहर आकर उनके ऊपर छिड़काव कर देगा।
गणेश प्रतिमा बनाने वाले कलाकारों की मानें तो इस वर्ष कोरोना वायरस के चलते उनकी प्रतिमाओं की मांग काफी कम है। त्योहार पर कोरोना का साफ असर देखा जा सकता है।

Hindi News / Miscellenous India / Ganesh Chaturthi 2020: गणेश उत्सव की जोरों पर तैयारियां, Coronavirus से रक्षा करेंगे सैनिटाइजर बप्पा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.