दरअसल कोरोना काल में गणपति को इस खतरनाक वायरस से बचाव करते हुए दिखाया गया है। कलाकार ने सैनिटाइजर गणेश प्रतिमा ( Ganesh Statue ) बनाई है जो वायरस को आपसे दूर रखेगी। घर में स्टॉक कर लें जरूरी चीजें, देश के इन राज्यों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अलर्ट
कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, टिकट के दामों में की पांच गुना बढ़ोतरी देशभर में इन दिनों गणेश चतुर्थी ( Ganesh Chaturthi Festival )को लेकर तैयारियां चल रही है। गणेश उत्सव 22 अगस्त को मनाया जाएगा। यही वजह है कि बाजारों में इन दिनों सुंदर-सुंदर गणेश प्रतिमाएं दिखाई दे रही हैं।
मुंबई में भी ऐसी ही सुंदर प्रतिमाएं देखने को मिल रही हैं। यहां पर प्रांजल आर्ट सेंटर के कलाकार नितिन रामदास चौधरी ने बताया कि हम लोग हर साल एक नई थीम पर गणेश प्रतिमाएं बनाते हैं। इस वर्ष चूंकी पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है तो हमने इसी थीम पर गणेश प्रतिमा बनाई है।
प्रतिमा को हथियार के रूप में किया तैयार
प्रथम पूजनीय गणपति महाराज हमेशा हमारे विघ्न हरते हैं इसलिये मैंने सैनिटाइजर को प्रतिमा के लिए एक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है। सैनिटाइजर प्रतिमा के माध्यम से दिखाया गया है कि भगवान गणेश हमसे इस वायरस को दूर रखेंगे। जब भक्त दर्शन के लिए प्रतिमा के सामने आकर हाथ फैलाएंगे तो सैनेटाइजर खुद बाहर आकर उनके ऊपर छिड़काव कर देगा।
प्रथम पूजनीय गणपति महाराज हमेशा हमारे विघ्न हरते हैं इसलिये मैंने सैनिटाइजर को प्रतिमा के लिए एक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है। सैनिटाइजर प्रतिमा के माध्यम से दिखाया गया है कि भगवान गणेश हमसे इस वायरस को दूर रखेंगे। जब भक्त दर्शन के लिए प्रतिमा के सामने आकर हाथ फैलाएंगे तो सैनेटाइजर खुद बाहर आकर उनके ऊपर छिड़काव कर देगा।
गणेश प्रतिमा बनाने वाले कलाकारों की मानें तो इस वर्ष कोरोना वायरस के चलते उनकी प्रतिमाओं की मांग काफी कम है। त्योहार पर कोरोना का साफ असर देखा जा सकता है।