विविध भारत

Coronavirus: एयरपोर्ट व मेट्रो स्टेशन में एंट्री के लिए लगाना होगा मास्क, आरोग्य सेतु ऐप भी अनिवार्य।

भारत में पिछले 24 घंटों में कुल 1,684 नए मामले
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लागू
लॉकडाउन खत्म होने पर फ्लाइट्स और मेट्रो का संचालन शुरू होगा

Apr 25, 2020 / 09:55 am

Mohit sharma

Coronavirus: एयरपोर्ट व मेट्रो स्टेशन में एंट्री के लिए लगाना होगा मास्क, आरोग्य सेतु ऐप भी ​अनिवार्य।

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कुल 1,684 नए मामले आए, जबकि इसी अवधि में 491 लोग ठीक हुए। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) की रोकथाम के लिए लॉकडाउन ( Lockdown ) लागू, तीन मई को खत्म होना है। ऐसे में लॉकडाउन खत्म होने पर जब फ्लाइट्स और मेट्रो का संचालन शुरू होगा, तब एयरपोर्ट ( Airport ) और मेट्रो स्टेशनों ( Metro station ) में प्रवेश करने के लिए यात्रियों को कुछ नए नियमों का पालन करना होगा। शुरुआती दौरान में नियमों से वाकिफ न होने के चलते लोगों को कुछ बाधाओं व परेशानियों से दो चार होना पड़ सकता है।

दिल्लीः बहू ने किया सास-ससुर का कत्ल! घटना के समय पति और बच्चे भी थे घर में मौजूद

्र्र्र्र्र्र्देशभर में हवाई अड्डों और मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाले अर्ध सैनिक बलों ने लॉकडाउन के बाद के लिए एक प्लान तैयार किया है। यह प्लान एयरपोर्ट और स्टेशन में लोगों के प्रवेश के लिए बनाया गया है। इस दौरान सीआईएसएफ अपने स्टॉफ और यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता की जाएगी। सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह के अनुसार कोरोना वायरस का खतरा लॉकडाउन के बाद भी जारी सकता है। ऐसे में कोरोना संक्रमण ने रोकने के लिए सीआईएसएफ के डायरेक्टर जनरल ने गुरुवार को गाइड लाइन जारी की है।

कोरोना वायरस: पेटा को पशुओं के भोजना की चिंता, राज्य सरकारों को लिखा पत्र

यात्रियों के लिए जारी इस गाइड लाइन में तीन मुख्य बाते रहेंगी। पहला बिना मास्क लगाए किसी को एयरपोर्ट या मेट्रो स्टेशन में एंट्री नहीं मिलेगी। दूसरा सोशल डिस्टैंसिंग का ख्याल रखना होगा, इसके लिए मार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी। एंट्री गेट पर ही सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी, जिससे कि यात्री अपने हाथ धुल सकें। इसके साथ ही यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग होगी। इसके साथ ही मिनिमम टच के नियम का पालन भी करना होगा।

कोरोना की मार से लड़खड़ाया एविएशन सेक्टर, 29 लाख से ज्यादा होंगे बेरोजगार

इसके साथ ही सभी यात्रियों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करके रखना अनिवार्य होगा। इसका सबसे बड़ा फायदा कोरोना मरीजों की पहचान करना होगा। इस दौरान जिसको भी सर्दी, खांसी, जुखाम, बुखार जैसे लक्षण होंगे उसकी एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी। इन नए नियमों का लागू करने के लिए डीएमआरसी सेकी सहायता ली जाएगी।

 

Hindi News / Miscellenous India / Coronavirus: एयरपोर्ट व मेट्रो स्टेशन में एंट्री के लिए लगाना होगा मास्क, आरोग्य सेतु ऐप भी अनिवार्य।

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.