23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैजल ने दिल्ली के उपराज्यपाल पद की शपथ ली, केजरीवाल ने किया स्वागत

दिल्ली उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी.रोहिणी ने उपराज्यपाल कार्यालय में बैजल को शपथ दिलाई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vikas Gupta

Dec 31, 2016

Anil Baijal

Anil Baijal

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अनिल बैजल ने शनिवार को दिल्ली के उपराज्यपाल पद की शपथ ली। दिल्ली उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी.रोहिणी ने उपराज्यपाल कार्यालय में बैजल को शपथ दिलाई।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों, केंद्र एवं दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी समारोह में मौजूद रहे। इसके तुरंत बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर बैजल की नियुक्ति का स्वागत किया।

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि हम आपका स्वागत करते हैं सर। हम दिल्ली के विकास के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के प्रति आशवान हैं। नजीब जंग ने 22 दिसंबर को दिल्ली के उपराज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था। बैजल ने पद्भार संभालने के बाद अपने पहले संदेश में लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

एक बयान के मुताबिक कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर उपराज्यपाल अनिल बैजल दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और देश के नागरिकों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हैं। बैजल 1969 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। अपने 37 वर्षों के लंबे करियर में वह केंद्रीय गृह सचिव, इंडियन एयरलाइंस के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और नागरिक उ ड्डयन मंत्रालय में संयुक्त सचिव तथा सचिव सहित कई उच्च पदों पर रहे।

ये भी पढ़ें

image