बता दें कि 15 जून को भी आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और अब विपक्ष के नेता एन चंद्रबाबू नायडू को विजयवाड़ा में गन्नवरम हवाई अड्डे पर तलाशी से गुजरना पड़ा था। नायडू को विमान तक जाने के लिए वीआईपी सुविधा से भी वंचित कर दिया गया था। आम यात्रियों की तरह उन्हें बस में यात्रा करनी पड़ी। एक सुरक्षा गार्ड को सुरक्षा प्रवेश द्वार पर चंद्रबाबू नायडू की तलाशी लेते देखा गया था।
टीडीपी प्रमुख को विमान तक वीआईपी वाहन से पहुंचने की अनुमति भी नहीं दी गई थी। इस घटना पर टीडीपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। टीडीपी नेताओं ने उस समय बीजेपी और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया था।