विविध भारत

अमृतसर रेल हादसा: कैंडल मार्च में हंसते दिखे नवजोत सिंह सिद्धू, पीड़ितों की जिम्मेदारी उठानी की थी घोषणा

अमृतसर में दशहरे के दिन ट्रेन हादसे में मारे गए 60 से अधिक लोगों प्रति लोगों की सहानुभूति के अलग-अलग तरीके सामने आ रहे हैं।

Oct 23, 2018 / 04:50 pm

Mohit sharma

अमृतसर रेल हादसा: कैंडल मार्च में हंसते दिखे नवजोत सिंह सिद्धू, पीड़ितों की जिम्मेदारी उठानी की थी घोषणा

नई दिल्ली। अमृतसर में दशहरे के दिन ट्रेन हादसे में मारे गए 60 से अधिक लोगों प्रति लोगों की सहानुभूति के अलग-अलग तरीके सामने आ रहे हैं। लेकिन इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों को अपने परिवार का हिस्सा बताने वाले पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिद्धू का नया चेहरा सामने आया। राज्य सरकार के और से पीड़ितों को चेक देते समय जहां उन्होंने बड़ी आत्मीयता दिखाई थी, वहीं हादसे में मरने वालों की याद में निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान उनके चेहेर पर हंसी छाई रही। आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने रेल हादसे को कुदरत का कहर बताया था। जिस रावण दहन कार्यक्रम के दौरान यह रेल हादसा हुआ, उसमें बतौर मुख्‍य अतिथि नवजोत सिंह की पत्‍नी नवजोत कौर मौजूद थीं।

अमृतसर रेल हादसा: ट्रेन ड्राइवर ने किया सुसाइड? सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

 

https://twitter.com/hashtag/AmritsarTrainAccident?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

अमृतसर रेल हादसा: सामने आया ड्राइवर का लिखित बयान, ब्रेक लगाने पर भी नहीं रुकी थी ट्रेन

आपको बता दें कि ट्रेन हादसे के बाद पंजाब के मंत्री व पूर्व क्रिकेटर ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों और अनाथ बच्चों की जिम्मेदारी उठाने की घोषणा की थी। इस दौरान सिद्धू ने कहा था कि जब तक उनकी जेब में पैसे हैं, तब तक वह सबकी देखभाल करेंगे। सिद्धू ने कहा था जिन परिवारों में बच्चों की पढ़ाई या फिर खाने की परेशानी होगी उसका खर्च वह खुद अपनी जेब से उठाएंगे। यही नहीं इस फैसले को लेकर सिद्धू ने लोगों की खूब वाहवाही भी बटोरी थी। लेकिन, ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों की याद में आयोजित कैंडल मार्च के दौरान सिद्धू का हंसता चेहरा लोगों को हैरान कर गया।

पंजाब: अमृतसर चौरा बाजार मार्ग पर फिर शुरू हुआ ट्रेनों का आवागमन, 59 लोगों की हुई थी मौत

मार्च में शामिल सिद्धू इस दौरान पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ के साथ मुस्कुराते हुए दिखाई दिए। आपको बता दें कि अमृतसर रेल हादसे को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ दल और विपक्षी पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जा रही है। कांग्रेस जहां इस मामले को रेलवे की गलती बता रही है, वहीं भाजपा समेत अन्य विपक्षी दल इसको स्थानीय प्रशासन की चूक बता रहे हैं।

 

Hindi News / Miscellenous India / अमृतसर रेल हादसा: कैंडल मार्च में हंसते दिखे नवजोत सिंह सिद्धू, पीड़ितों की जिम्मेदारी उठानी की थी घोषणा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.