विविध भारत

अमृतसर रेल हादसा: सामने आया ड्राइवर का लिखित बयान, ब्रेक लगाने पर भी नहीं रुकी थी ट्रेन

। हादसे के समय ट्रेन चला रहे ड्राइवर अरंविद ने अपने लिखित बयान में बताया है कि उसने आपातकालीन ब्रेक लगाया था, तेज गति होने के कारण ट्रेन रुकी और गुस्साए लोगों ने ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया।

Oct 21, 2018 / 05:29 pm

Mohit sharma

अमृतसर रेल हादसा: सामने आया ड्राइवर का लिखित बयान, ब्रेक लगाने पर भी नहीं रुकी थी ट्रेन

नई दिल्ली। अमृतसर रेल हादसे में ट्रेन के ड्राइवर ने बड़ा खुलासा किया है। हादसे के समय ट्रेन चला रहे ड्राइवर अरंविद ने अपने लिखित बयान में बताया है कि उसने आपातकालीन ब्रेक लगाया था, तेज गति होने के कारण ट्रेन रुकी और गुस्साए लोगों ने ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया। आपको बता दें कि शुक्रवार को दशहरे के दिन रावण दहन के समय में अमृतसर में एक बड़ा रेल हादसा हो गया था। यहां ट्रेन की चपेट में आकर 61 लोगों की मौत हो गई थी। जीआरपी ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।

पंजाब: अमृतसर चौरा बाजार मार्ग पर फिर शुरू हुआ ट्रेनों का आवागमन, 59 लोगों की हुई थी मौत

 

https://twitter.com/hashtag/AmritsarTrainAccident?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

हल्द्वानी: एनडी तिवारी की अंतिम यात्रा में उमड़ पड़ा हुजूम, भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े नेता हुए शामिल

रेलवे प्रशासन की पूछताछ में ट्रेन के ड्राइवर ने बताया कि जब उन्हें पटरी पर लोगों की भीड़ दिखाई दी तो उसने आपातकालीन ब्रेक लगाया और हॉर्न भी बजाया था। ड्राइवर अरविंद के अनुसार उन्हें आगे बढ़ने के लिए ग्रीन सिग्नल मिला था, जिस वजह से उन्होंने ट्रेन आगे बढ़ा दी। जैसे ही ट्रेन जोड़ा फाटक पहुंची तो कुछ ही दूर में ट्रैक पर लोगों की भीड़ दिखाई दी। उसने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, बावजूद इसके लोग ट्रेन की चपेट में आ गए।

अमृतसर रेल हादसा: मरते-मरते भी कई कइयों की जान बचा गया ‘रावण’, मां ने कहा बेटे पर गर्व

आपको बता दें कि दशहरे के दिन तेज रफ्तार रेलगाड़ी से कुचलकर 59 लोगों की मौत के बाद रविवार को स्थानीय निवासियों ने यहां पंजाब सरकार और रेलवे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पंजाब पुलिस के कमांडो समेत घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अतिरिक्त बल को तत्काल जोड़ा फाटक (रेलवे गेट) के नजदीक इलाके में भेजा गया है, जहां रविवार दोपहर बाद हालात हिंसक हो गए। हालांकि बाद में इस रूट पर रेलवे सेवा को फिर से शुरू कर दिया गया।

Hindi News / Miscellenous India / अमृतसर रेल हादसा: सामने आया ड्राइवर का लिखित बयान, ब्रेक लगाने पर भी नहीं रुकी थी ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.