दरअसल देश के पांज राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं ऐसे में भाजपा को इन चुनावों कांग्रेस को घेरने के लिए एक बड़ा मुद्दा मिल गया है। माना जा रहा है कि इस ब्लास्ट को लेकर भाजपा भुनाने में जुट सकती है। आपको बता दें कि राजसांसी के निरंकारी भवन में हुए इस धमाके से इंटरनेशनल एयरपोर्ट की दूरी सिर्फ बीस किलोमीटर है। जानकारों की माने तो हाई सिक्योरिटी एरिया से सटे क्षेत्र में हुई इस बड़ी घटना ने सुरक्षा तंत्र को ठेंगा दिखा दिया है। जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आगे और बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है।
पुलिस ने ये दिया बयान
पुलिस के मुताबिक निरंकारी भवन में करीब 250 लोग मौजूद थे। आई बॉर्डर सुरेंद्र पाल ने बताया कि सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 से 20 लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मौके पर मौजूद लोगों ने कहा है कि बाइक पर सवार कुछ लोगों ने यहां पर निरंकारी भवन में बम फेंका जिसके बाद वहां भीषण धमाका हुआ। जानकारी के मुताबिक भयंकर विस्फोट में 3 लोगों की मौत हो गई है। हमले में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि अब तक इस धमाके को लेकर किसी भी आतंकी संगठन ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन जानकारों की माने तो ये साजिश आतंकियों की हो सकती है।
ग्रेनेड हमले की आशंका
फिलहाल अमृत सर में इस बड़े धमाके से इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों में जान और माल को लेकर असुरक्षा का खतरा लग रहा है। पंजाब पिछले कई दिनों से हाई अलर्ट पर था। यहां लंबे समय से किसी भी बड़ी घटना या हादसे की आशंका बनी हुई थी। हुआ भी कुछ ऐसा ही रविवार के दिन सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था कि अचानक निरंकारी भवन के पास एक बाइक पर सवालर होकर दो लड़के आए और उन्होंने बम फेंकर इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया। शुरुआती जानकारी से ये बात सामने आ रही है कि ये हमला ग्रेनेड से किया गया है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर कोई भी पुष्टि नहीं की गई गई।
घायलों को अस्पताल में किया भर्ती
इस बम धमाके में घायल 8 लोगों को पास स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी लोगों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। आपको बता दें कि एक महीने के अंदिर पंजाब में ये दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले दशहरे के दिन अमृतसर एक्सप्रेस लोगों को रौंदती हुई निकल गई थी जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी।