क्रिकेट जगत ( Cricket world ) माही के हेलीकॉप्टर शॉट ( Helicopter shot ) को याद करेगा
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Union home minister amit shah ) ने महेंद्र सिंह धोनी ( Mahendra Singh Dhoni ) के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ( International cricket ) से रिटायरमेंट पर उनके भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है। गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि क्रिकेट जगत ( Cricket world ) माही के हेलीकॉप्टर शॉट ( Helicopter shot ) को याद करेगा। अमित शाह ने ट्विटर पर एमएस धोनी को शुभकामना संदेश देते हुए लिखा, ***** धोनी ने क्रिकेट की अपनी अनूठी शैली से लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध किया है। मुझे विश्वास है कि वह भविष्य में भी भारतीय क्रिकेट ( Indian cricket ) की मजबूती के लिए अपना योगदान देते रहेंगे। भविष्य में उनके द्वारा किए जाने वाले प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। दुनिया माही के हेलीकॉप्टर शॉट्स को हमेशा याद करेगा।
क्रिकेट प्रेमी भारतीयों के दिलों में हमेशा के लिए ‘नॉट आउट’ रहेंगे धोनी
वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI ) के पूर्व अध्यक्ष और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ( Anurag Thakur ) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ( International cricket ) को अलविदा कहने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( Former captain Mahendra Singh Dhoni ) को शुभकमानाएं दी है। अनुराग ठाकुर ने अपने ट्वीट में लिखा कि स्टंपिंग ने इंडियन क्रिकेट पर शानदार स्टाम्प (मुहर) छोड़ा है और यह विरासत क्रिकेटरों की आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा श्रोत बनेगी। अनुराग ने आगे लिखा कि कैप्टन कूल दुनिया भर और क्रिकेट प्रेमी भारतीयों के दिलों में हमेशा के लिए ‘नॉट आउट’ रहेंगे।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट पर उनको शुभकामनाएं दी हैं। सचिन पायलट ने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत के महानतम क्रिकेटिंग लीजेंड्स में से एक एमएस धोनी को रिटायरमेंट पर शुभमकानाएं। पायलट ने आगे लिखा कि शानदार इनिंग और तिरंगे की शान बढ़ाने के लिए धन्यवाद।