गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पंडित नेहरू की गलति की वजह से कश्मीर समस्या उठी और पीओके बना। शाह ने कहा कि अगर युद्धविराम नहीं होता तो POK भारत का हिस्सा होता। लेकिन आज पूरा हिन्दुस्तान चाहता है कि पाक अधिकृत कश्मीर ( PoK ) भारत का हिस्सा बने ।
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार पर शशि थरूर का तंज, राम के नाम पर हिंदू धर्म को बदनाम ना करो
आज पूरे कश्मीर में शांति का माहौल
विपक्ष की ओर से अनुच्छेद 370 हटाने के विरोध करने पर भी अमित शाह ने तंज कसा । जब से अनुच्छेद 370 और 35-A वजूद में आई थी तब से संघ और भाजपा ने इसका विरोध किया है। उन्होंने कहा कि कि अनुच्छेद 370 देश को एक सूत्र में बांधने में बाधक था। लेकिन मोदी सरकार दूसरी बार सत्ता में आते ही आसानी से अनुच्छेद 370 और 35A हटा दिया। आज पूरे कश्मीर में शांति का माहौल है। अब कश्मीर में विकास की गंगा बहेगी और वहां आतंकवाद खत्म होगा।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: नासिक रैली में पीएम मोदी बोले- राम मंदिर पर कुछ लोग अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे
तीन परिवारों ने मिलकर कश्मीर को लूटा
शाह ने कहा कि तीन परिवारों ने मिलकर कश्मीर को लूटा है। मोदी सरकार आने के बाद परिवारवादी पार्टियां अब खुद की जमीन तलाशने लगे हैं। अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में फिर से बीजेपी की जीत पक्की है। महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को फिर से मुख्यमंत्री बनना तय है।