विविध भारत

Amit Shah बोले- Delhi में जलाई के अंत तक नहीं होंगे Corona के 5.5 लाख मामले

Delhi में Coronavirus के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है
Amit Shah ने कहा Delhi में जुलाई के अंत तक नहीं पहुंचेंगे 5.5 लाख केस

Jun 28, 2020 / 07:33 pm

Mohit sharma

Amit Shah बोले- Delhi में जलाई के अंत तक नहीं होंगे Corona के 5.5 लाख मामले

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस ( coronavirus in Delhi ) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना ( Coronavirus ) के तेजी से फैलते संक्रमण का ही नतीजा है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया( Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia ) ने पिछले दिनों कहा था कि राजधानी में 31 जुलाई कोविड मरीजों ( Covid Patients ) की संख्या बढ़कर 5.5 लाख हो जाएंगे। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah ) ने मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia ) के अनुमान को गलत ठहराया है। अमित शाह ( Amit Shah ) ने कहा है कि दिल्ली में स्थिति यहां तक नहीं पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ( Central Goverment ) ने निवारक उपायों पर जोर दिया है, इसलिए नतीजे बेहतर रहेंगे।

CM Arvind Kejriwal ने बताई Delhi में महामारी की वजह, विदेशों से आए 35 हजार लोगों से फैला Corona

https://twitter.com/ANI/status/1277137673191186432?ref_src=twsrc%5Etfw

Bombay High Court की नसीहत, निशुल्क इलाज के लिए गरीब Covid Patients से दस्तावेजों की अपेक्षा न करें हॉस्पिटल

गृह मंत्री अमित शाह ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में बताया कि दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 31 जुलाई तक कोरोना के साढ़े पांच लाख केस बढ़ने की जो बात कही थी, उससे स्थिति थोड़ी पैनिक हो गई थी। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली ऐसी स्थिति नहीं आएगी, क्योंकि केंद्र सरकार ने कोरोना रोकने को लेकर काफी उपाय किए हैं।

 

https://twitter.com/ANI/status/1277156299298361350?ref_src=twsrc%5Etfw

Bihar: Congress-RJD के लिए गठबंधन संभाले रखना चुनौती, उपेन्द्र कुश्वाह, जीतनराम मांझी दिखा रहे आंख

अमित शाह ने इस दौरान दिल्ली में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्थिति को भी नकारा। उन्होंने कहा कि इसमे चिंता करने की कोई बात नहीं है। प्रदेश में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए केंद्र, राज्य सरकार और एमसीडी तीनों मिलकर प्रयास कर रही हैं।

Hindi News / Miscellenous India / Amit Shah बोले- Delhi में जलाई के अंत तक नहीं होंगे Corona के 5.5 लाख मामले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.