इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत एनसीआर के भी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। इस अहम बैठक में दिल्ली-एनसीआर के अधिकारियों कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों और उठाए गए कदमों की जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर गृहमंत्री अमित शाह बैठक के बाद कुछ अहम एलान भी कर सकते हैं। अमित शाह की ओर से बुलाई बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे। जबकि दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद-गुड़गांव-फरीदाबाद समेत आसपास के अन्य जिलों के डीएम और डीसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हिस्सा लिया।
बैठक में मंडलायुक्त स्तर के अधिकारी और स्वास्थ्य मंत्रालय के आला अधिकारी भी शामिल हुए।
आपको बता दें कि इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने राजधानी दिल्ली में कोरोना के चलते बिगड़ते हालातों को लेकर दो दिन लगातार बैठकें की।
इन बैठकों के बात ये फैसला लिया गया था कि दिल्ली में टेस्टिंग को बढ़ाया जाएगा। इसके साथ टेस्टिंग के दामों को भी फिक्स किया गया। इतना ही नहीं इस बैठक के बाद रेलवे के कई कोच को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील भी किया गया।
एनसीआर के शहरों में सबसे बुरा हाल गुरुग्राम में है। यहां रोजाना औसतन 150 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इस कड़ी में बुधवार को गुरुग्राम में 180 नए कोरोना मरीजों के साथ पांच मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है।
इसके अलावा फरीदाबाद में बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के सर्वाधिक 227 नए मामले सामने आए हैं। इससे जिले में मरीजों की की कुल संख्या 1807 हो गई है। आपको बता दें कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में एनसीआर के लिए एक रणनीति बनाने की मांग की थी। अमित शाह की बुलाई बैठक को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। योगी पीएम से उनके अलावा कई डॉक्टर इसकी मांग कर चुके हैं।