विविध भारत

दिशा रवि गिरफ्तारी मामले में अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अपराधी की उम्र और पेशा नहीं पूछना चाहिए

दिशा रवि गिरफ्तारी मामले में सामने आया अमित शाह का बड़ा बयान
बोले- अपराधी की उम्र और पेशा नहीं पूछा जाना चाहिए
शाहः इन दिनों कानून प्रक्रिया पर सवाल खड़े करना एक फैशन बन गया है

Feb 19, 2021 / 12:33 pm

धीरज शर्मा

Amit Shah

गृहमंत्री अमित शाह

नई दिल्ली। किसान आंदोलन ( Kisan Andolan ) से जुड़े टूलकिट केस में 21 साल की दिशा रवि ( Disha Ravi ) की गिरफ्तारी के मामले पर गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah )ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। इस मामले को लेकर अमित शाह का बड़ा बयान सामने आया है।
शाह ने इस मामले में दिल्ली पुलिस के एक्शन का बचाव करते हुए कहा कि किसी भी अपराधी की उम्र नहीं देखनी चाहिए। ना ही उसका पेशा पूछा जाना चाहिए।

किसान आंदोलन में खालिस्तानी लिंक से लेकर टूलकिट तक के मसले पर हो रही जांच के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि मैं इस केस की मेरिट में नहीं जाता हूं। पुलिस अपने हिसाब से काम कर रही है।
योगगुरु बाबा रामदेव ने लॉन्च की कोरोना की नई दवा, डब्ल्यूएचओ भी कर चुका प्रमाणित, जानिए क्या बोले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

अमित शाह ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति कोई अपराध करता है तो उसकी उम्र या पेशा पूछना चाहिए क्या? ऐसा करना गलत है। दिल्ली पुलिस इस मामले में पूरी जिम्मेदारी और प्रोफेशनल तरीके से काम कर रही है।
यही नहीं दिशा रवि की गिरफ्तारी पर सवाल उठाने वालों को लेकर भी अमित शाह ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, यदि कल कोई व्यक्ति बड़ा गुनाह कर देता है तो क्या यह कहा जाएगा कि किसान, प्रोफेसर और नेताओं पर केस क्यों दर्ज हुआ है।’
उन्होंने कहा कि जेंडर, प्रोफेशन और उम्र के आधार पर अपराध दर्ज नहीं किया जाएगा। एक नया फैशन चल गया है। यदि कोई गलत एफआईआर है तो आप कोर्ट जा सकते हैं।

21 साल की उम्र के तो तमाम लोग हैं, लेकिन दिशा रवि को ही क्यों अरेस्ट किया गया है। दिल्ली पुलिस प्रोफेशनल काम कर रही है। इसके खिलाफ अदालत खुली है और वहां चले जाना चाहिए।
सवाल उठाना नया फैशन बन गया है
उन्होंने कहा कि कानूनी मामलों में सवाल उठाने का नया फैशन चल गया है। मीडिया भी इसमें पीछे-पीछे चलने लगा है। अमित शाह ने कहा कि इस तरह की चीजों से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रोफेशनल ढंग से काम हो रहा है तो उस पर सवाल नहीं उठाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यदि आपको लगता है कि एफआईआर गलत है तो फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएं।

आपको बता दें कि अमित शाह ने पहली बार किसान आंदोलन को लेकर हुई हिंसा के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है। फिलहाल गृह मंत्री पश्चिम बंगाल में व्यस्त हैं। गुरुवार को उन्होंने बीजेपी की 5वीं परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई।
गलवान हिंसा के आठ महीने बाद ड्रैगन को आया याद, पहली बार किया कबूल, खूनी झड़प में मारे गए थे उसके चार सैनिक

इस दौरान कई रैलियों को उन्होंने संबोधित किया। इसके साथ ही दोपहर का भोजन एक बांग्लादेशी शरणार्थी के घर पर किया।

Hindi News / Miscellenous India / दिशा रवि गिरफ्तारी मामले में अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अपराधी की उम्र और पेशा नहीं पूछना चाहिए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.