9 सेकेंड का हैरान करने वाला वीडियो
ITBP ने नौ सेकेंड का एक चौंकाने वाला वीडियो ट्वीट किया है। इसमें जब श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए बालटाल बेस कैंप ( Baltal Base Camp ) से आगे बढ़ रहे थे, तभी पहाड़ियों में भूस्खलन हो गया। ये देख यात्रियों का जत्था तो घबरा गया लेकिन आईटीबीपी के जवानों ने हैरान करने वाला कदम उठाया।
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में गांधी परिवार नहीं होगा शामिल, सोनिया के साथ राहुल गांधी जाएंगे अमरीका
श्रद्धालुओं के लिए शील्ड बन गए जवान
बालटाल मार्ग तैनात जवान पहाड़ियों से गिरते पत्थर टुकड़ों के आगे दीवार की तरह खड़े हो गए। बगैर खुद की परवाह किए वे शील्ड (कवच) बन गए, ताकि श्रद्धालुओं को चोट ना आ सके। जवानों ने अगर मानव श्रृंखला बनाकर ये कदम न उठाया होता तो कोई भी अनहोनी हो सकती थी, क्योंकि दूसरी ओर गहरी खाई भी थी।
गुरमीत राम रहीम ने चली एक और चाल, अचानक वापस ली अपनी पैरोल याचिका
45 दिन चलती अमरनाथ यात्रा
अमरनाथ की यात्रा की शुरुआत 1 जुलाई से शुरू हुई, जो 45 दिन बाद, 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के दिन समाप्त होगी। दुर्गम पहाड़ियों की श्रृंखला में स्थित अमरनाथ गुफा समुद्र तल से 3,888 मीटर की ऊंचाई पर है। हर साल गुफा में बनने वाली बर्फ की विशाल संरचना भगवान शिव की पौराणिक शक्तियों की प्रतीक है।