कोरोना के बाद अगली महामारी को लेकर बड़ी चेतावनी, अभी से जरूरी है तैयारी क्योंकि सामने आई जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक जहां मंगलवार को देश में कोरोना के नए मामले 38,103 दर्ज किए गए थे, बुधवार को इनकी संख्या बढ़कर 46,253 पहुंच गई। हालांकि, ताजा मामलों में हुई यह बढ़ोतरी एक्टिव केस के आंकड़ों को बाधित नहीं कर रही है क्योंकि पिछले 24 घंटों में देश भर में 53,357 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई।
बुधवार को देश में कुल एक्टिव केस 5,33,787 हैं, जबकि कुल मामले बढ़कर 83,13,877 हो गए हैं। वहीं, मंगलवार, 3 नवंबर को देश भर में 12,09,609 नमूनों का परीक्षण किया गया है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर करीब और एक महीने में बढ़ सकते हैं 26 लाख नए केसः केंद्रीय समिति की रिपोर्ट
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले सात हफ्तों से औसत दैनिक नए केस में लगातार गिरावट देखी जा रही है। 16 से 22 सितंबर के बीच, रोजाना नए कोरोना मामले 90,346 के आसपास सामने आते थे। जो 14 अक्टूबर और 20 अक्टूबर के बीच लगभग 60,000 रोजाना पर आ गए। जबकि 28 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच यह औसत कम होकर 45,884 पर पहुंच गया।
बीते सात हफ्तों में औसत दैनिक नई मौतों की संख्या भी कम हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि 16 से 22 सितंबर के बीच औसत दैनिक मृत्यु 1,165 हुआ करती थी। 14 से 20 अक्टूबर के बीच यह घटकर 763 हो गई और 28 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच यह काफी कम होकर 513 पर पहुंच गई।
भारत में हर व्यक्ति को कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने में लगेगा कितना वक्त, खास योजना के तहत सोशल मीडिया पर.. राज्यों को फिलहाल जारी त्योहारी सीज़न के दौरान टेस्ट-ट्रैक-ट्रेस और ट्रीट की रणनीति को आगे बढ़ाने के लिए कहा गया है। दिल्ली, केरल, पश्चिम बंगाल और मणिपुर चार राज्य हैं जहां पर एक्टिव केस की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ये चारों राज्य देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट के ट्रेंड को ठेंगा दिखा रहे हैं।
महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश में पिछले महीने एक्टिव केस की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है।