विविध भारत

कश्मीर: सेना के हथियारों में शामिल होगी एके-203 असॉल्ट राइफल, आतंकियों के लिए बनेगी काल

भारतीय सेना को अब एके-203 राइफल मिलने वाली है।
यह राइफल एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन में शामिल जवानों को दी जाएगी।
एके-203 राइफल का निर्माण उत्तर प्रदेश के अमेठी स्थित फैक्ट्री में होगा।

Apr 08, 2019 / 09:21 am

Mohit sharma

कश्मीर: सेना के हथियारों में शामिल होगी एके-203 असॉल्ट राइफल, आतंकियों के उड़ा देगी होश

नई दिल्ली। युद्ध क्षेत्र में दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाली भारतीय सेना के तूणीर में अब एके-203 राइफल शामिल होने वाली है। यह राइफल जम्मू-कश्मीर में एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन में शामिल जवानों को दी जाएगी। कार्बाइन रोल में एके-203 असॉल्ट राइफल का यह उन्नत संस्करण हैं।

खास बात यह है कि एके-203 राइफल का निर्माण उत्तर प्रदेश के अमेठी स्थित फैक्ट्री में किया जाना है। आपको बता दें कि अमेठी स्थित यह परियोजना ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड और रूस का संयुक्त उपक्रम है। इन राइफलों को आतंक के खिलाफ अभियान चला रहे जवानों को मुहैया कराया जाएगा। फिलहाल 93,000 कार्बाइन की खरीद के लिए टेंडर जारी किया जा रहा है।

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw

दरअसल, पिछले दिनों केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने यह जानकारी दी थी कि अमेठी में प्रख्यात कलाश्निकोव की अत्याधुनिक एके-203 राइफल निर्माण शुरू होगा। यह निर्माण मेक इन इंडिया के तहत शुरू होगा। भारत-रूस समझौते के तहत अमेठी के आयुध निर्माणी में आधुनिक एके-203 राइफल की साढ़े सात लाख राइफल बनाई जाएंगी। अमेठी अब दुनियाभर में एके-203 के लिए जाना जाएगा। गौरतलब है कि इस फैक्ट्री में हर साल 75 हजार एके-203 राइफलें बनाई जाएंगी।

– असॉल्ट राइफल भी एके-47 की तरह ऑटोमैटिक और सेमी ऑटोमैटिक होंगी।
– असॉल्ट राइफल का साइज अन्य राइफलों से कम होगा।
– असॉल्ट राइफल करीबी लड़ाई में काफी मददगार होती है ।
– कमरे में घुसने जैसे अभियानों के दौरान काफी प्रभावशाली हो सकती है।

Hindi News / Miscellenous India / कश्मीर: सेना के हथियारों में शामिल होगी एके-203 असॉल्ट राइफल, आतंकियों के लिए बनेगी काल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.