साथ ही वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के करीब ‘खराब’ श्रेणी में रही। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, रविवार को क्षेत्र का न्यूनतम तापामान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आईएमडी ने कहा कि सुबह के दौरान आंशिक बादल के साथ हल्का कोहरा छाया रहा। अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहेगा।
महाराष्ट्र: उद्धव सरकार में मंत्री पद को लेकर असंतोष चरम पर, अब कांग्रेस विधायक ने दिया इस्तीफा
शनिवार को अधिकतम तापमान औसत से दो डिग्री अधिक 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आईएमडी ने कहा कि पालम क्षेत्र में सुबह 5.30 बजे दृश्यता 600 मीटर दर्ज की गई थी। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के आंकड़ों के अनुसार, लोधी रोड क्षेत्र में प्रमुख प्रदूषक तत्व पीएम 2.5 का स्तर 264 और पीएम 10 का स्तर 260 दर्ज किया गया, जिससे एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया।
पश्चिम बंगाल: बर्धमान रेलवे स्टेशन का एक हिस्सा ढहा, फंसे लोगों की तलाश जारी
भीम आर्मी सुप्रीमो चंद्रशेखर आजाद की हालत गंभीर, समर्थन में उतरी फिल्मी हस्तियां
वहीं, पंजाब, हरियाणा में बीते कुछ दिनों से लगातार धूप खिलने के बावजूद व रविवार को ठंड का असर बरकरार है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार क्षेत्र में छह जनवरी से मध्यम बारिश हो सकती है।
हरियाणा के करनाल व पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान क्रमश 1.8 डिग्री और चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।