देश में जल्द दस्तक देने वाली है देसी कोरोना वैक्सीन, जानें भारत बायोटेक ने क्या किया दावा हफ्ते की शुरुआत एक बार फिर धुंध की चपेट के साथ हुई। राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता काफी खराब नजर आई। दिल्ली में आनंद विहार के हाल सबसे खराब हैं। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमिटी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आनंद विहार में सोमवरा को AQI का स्तर 405 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। यही हाल कमोबेश द्वारका और आईटीओ क्षेत्र का भी रहा।
रोहिणी में AQI औसत 360 और अधिकतम 429 तक रहा। वहीं आईटीओ में औसत 307 तो अधिकतम 371 रहा। ये दोनों ही स्तर गंभीर श्रेणी में आते हैं।
सर्दी बढ़ने और पराली जलाने के कारण दिल्ली एनसीआर की हवा में घुला ‘जहर’ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।
सर्दी बढ़ने और पराली जलाने के कारण दिल्ली एनसीआर की हवा में घुला ‘जहर’ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।