scriptभारत और ब्रिटेन के बीच एयर इंडिया ने शुरू की टिकट बुकिंग | Air India starts ticket booking between India and UK | Patrika News
विविध भारत

भारत और ब्रिटेन के बीच एयर इंडिया ने शुरू की टिकट बुकिंग

Highlights

एयर इंडिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
इनमें से 15-15 उड़ानों का संचालन दोनों देशों से होगा।

Jan 03, 2021 / 11:10 pm

Mohit Saxena

air india
नई दिल्ली। एयर इंडिया ने रविवार को अपने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। उसने ब्रिटेन की उड़ानों की टिकट बुकिंग की शुरूआत की है। एयर इंडिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
भारत और ब्रिटेन के बीच एयर इंडिया की बुकिंग अभी खुली है। टिकट को यात्री एयर इंडिया की वेबसाइट,बुकिंग कार्यालय और ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से खरीद सकते हैं।

टीकाकरण को लेकर ICMR के डीजी ने नहीं दिया स्पष्ट जवाब, कहा- मास्क लगाना है जरूरी
इन उड़ानों की बुकिंग को खोला गया है। इनमें मुंबई-लंदन हीथ्रो, दिल्ली-लंदन हीथ्रो, लंदन हीथ्रो-मुंबई और लंदन हीथ्रो-दिल्ली की उड़ाने शामिल हैं।

गौरतलब है कि भारत से ब्रिटेन के बीच छह जनवरी से उड़ान सेवा शुरू होने वाली हैं। वहीं ब्रिटेन से भारत के लिए 8 जनवरी से उड़ान सेवाओं की शुरूआत होगी। दोनों देशों के बीच हफ्ते में 30 उड़ानों का संचालन किया जाएगा। इनमें से 15-15 उड़ानों का संचालन दोनों देशों से होगा। उन्होंने कहा था कि उड़ानों का यह शेड्यूल 23 जनवरी तक होगा। इसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।

Hindi News / Miscellenous India / भारत और ब्रिटेन के बीच एयर इंडिया ने शुरू की टिकट बुकिंग

ट्रेंडिंग वीडियो