15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत और ब्रिटेन के बीच एयर इंडिया ने शुरू की टिकट बुकिंग

Highlights एयर इंडिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। इनमें से 15-15 उड़ानों का संचालन दोनों देशों से होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
air india

नई दिल्ली। एयर इंडिया ने रविवार को अपने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। उसने ब्रिटेन की उड़ानों की टिकट बुकिंग की शुरूआत की है। एयर इंडिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

भारत और ब्रिटेन के बीच एयर इंडिया की बुकिंग अभी खुली है। टिकट को यात्री एयर इंडिया की वेबसाइट,बुकिंग कार्यालय और ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से खरीद सकते हैं।

टीकाकरण को लेकर ICMR के डीजी ने नहीं दिया स्पष्ट जवाब, कहा- मास्क लगाना है जरूरी

इन उड़ानों की बुकिंग को खोला गया है। इनमें मुंबई-लंदन हीथ्रो, दिल्ली-लंदन हीथ्रो, लंदन हीथ्रो-मुंबई और लंदन हीथ्रो-दिल्ली की उड़ाने शामिल हैं।

गौरतलब है कि भारत से ब्रिटेन के बीच छह जनवरी से उड़ान सेवा शुरू होने वाली हैं। वहीं ब्रिटेन से भारत के लिए 8 जनवरी से उड़ान सेवाओं की शुरूआत होगी। दोनों देशों के बीच हफ्ते में 30 उड़ानों का संचालन किया जाएगा। इनमें से 15-15 उड़ानों का संचालन दोनों देशों से होगा। उन्होंने कहा था कि उड़ानों का यह शेड्यूल 23 जनवरी तक होगा। इसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग