एक और गैस हादसा, रायगढ़ में बंद पेपर मिल में सफाई के दौरान 7 बीमार
यह एयर इंडिया की पहली उड़ान है, जिसे वंदे भारत मिशन के तहत संचालित किया गया। इस फ्लाइट ने गुरुवार रात करीब 11.20 बजे आईजीआई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। एयर इंडिया के अलावा, राष्ट्रीय वाहक की सहायक कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी सरकार द्वारा किए गए इस निकासी कार्यक्रम के तहत उड़ानें संचालित की हैं। आपको बता दें कि मिशन वंदे भारत के अंतर्गत ही इंडियन नेवी ने सेतु समुद्र प्लान की भी शुरुआत की है। इसके लिए नेवी के तीन आईएनएस जहाजों को लगाया गया है। ये जहाज पानी के रास्ते मालदीव में फंसे भारतीय यात्रियों को स्वदेश लेकर आएंगे।
Coronavirus: देशभर में कोरोना का एपी सेंटर बनीं मंडियां, एक थोक मार्केट ने 500 को किया संक्रमित
पाक को जवाब: IMD ने वेदर बुलेटिन में शामिल किया गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद
आपको बता दें कि भारत सरकार का मिशन वंदे भारत दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा एयर लिफ्ट प्रोग्राम माना जा रहा है। इसके पहले 1990 में भारत ने कुवैत से लगभग 1.75 लाख भारतीयों को एयरइंडिया के विमानों से एयरलिफ्ट किया था। उस समय इराक और कुवैत के बीच युद्ध चल रहा था। तब इराक ने कुवैत के एक बहुत बड़े भू भाग पर कब्जा कर लिया था।