भारतीय महिला पायलटों ने अपना दम दिखाते हुए दुनिया को बता दिया है वो किसी कम नहीं है। सबसे लंबी उड़ान के साथ ही महिला पायलटों की टीम ने इतिहास रच दिया है। इस दौरान इन पायलटों ने करीब 16,000 किलोमीटर की दूरी तय की है।
कैप्टन जोया अग्रवाल ने इस ऐतिहासिक उड़ान का नेतृत्व किया। उनके साथ को-पायलट के तौर पर कैप्टन पापागरी तनमई, कैप्टन शिवानी और कैप्टन आकांक्षा सोनवरे भी शामिल रहीं।
– 4 महिला पायलटों ने पूरी की दुनिया का सबसे लंबी उड़ान
– 16000 किमी की दूरी की तय
– 17 घंटे का लगा वक्त
-10 टन ईंधन की बचत एयर इंडिया ने यात्रियों को भी दी बधाई
एयर इंडिया ने ट्वीट कर महिला पायलटों की टीम का जोरदार स्वागत किया। ट्वीट पर लिखा- ‘वेलकम होम, हमें आप सभी (महिला पायलटों) पर गर्व है। हम AI176 के पैसेंजर्स को भी बधाई देते हैं, जो इस एतेहासिक सफर का हिस्सा बने।’
ऐतिहासिक उड़ान भर कर बेंगलूरु एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद कैप्टन जोया अग्रवाल ने कहा, हमने न सिर्फ उत्तरी ध्रुव पर उड़ान भरकर, बल्कि केवल महिला पायलटों की ओर से इसे सफलतापूर्वक करके एक विश्व इतिहास रचा है।
सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप पुरी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सैन फ्रांसिस्को से बेंगलुरु तक का ये ऐतिहासिक सफर महिला पायलटों की वजह से वंदे भारत मिशन को और भी खास बनाती है। मिशन ने अब तक 46.5 लाख से अधिक लोगों की अंतर्राष्ट्रीय यात्रा की सुविधा प्रदान की है।