विविध भारत

AIIMS के प्रोफेसर ने बताया कोरोना केसों में बढ़ोतरी का कारण, अपनाने होंगे ये उपाय

दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के लोग कोरोना प्रोटोकॉल को पूरी तरह से फोलो नहीं कर रहे हैं

Apr 03, 2021 / 04:12 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर संजीव सिन्हा ने कहा कि दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के लोग कोरोना प्रोटोकॉल को पूरी तरह से फोलो नहीं कर रहे हैं। यही वजह है कि इन राज्यों में कोरोना केसों में उछाल देखने को मिल रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी वैक्सीन लगवाने के योग्य वो आगे आकर टीका जरूर लगवाए। सिन्हा ने कहा कि वैक्सीन से घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। यह पूरी तरह से सुरक्षित और असरदार है।

महाराष्ट्र में 47 हजार से ज्यादा कोरोना केस, CM उद्धव ठाकरे ने दिए लॉकडाउन के संकेत

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 3,594 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए। राष्ट्रीय राजधानी में यह इस साल एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। जबकि महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 47 हजार के पार चला गया। जिसको लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने चिंता जताई है।

Hindi News / Miscellenous India / AIIMS के प्रोफेसर ने बताया कोरोना केसों में बढ़ोतरी का कारण, अपनाने होंगे ये उपाय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.