कोलकाता में PM मोदी की रैली की कैसी हो रही तैयारी, 1500 CCTV कैमरे और जानें क्या-क्या?
देश में अभी 1,76,319 सक्रिय मामले
ताजा रिपोर्ट के अनुसार | देश में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए मामलों की संख्या में तो थोड़ी गिरावट नजर आई लेकिन चिंताजनक रूप से मौतों की संख्या में बढ़ोतरी सामने आई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले एक दिन में 16,838 नए मामले सामने आने के बाद कुल संख्या 1,11,73,761 हो गई है। लेकिन इसी अवधि में 113 लोगों की मौत हो गई है। जबकि इससे पहले गुरुवार को कोविड के कारण 89 लोगों की मौत हुई थी और 17,407 नए मामले दर्ज किए गए थे। देश में कोरोनावायरस को लेकर एक और गंभीर बात यह है कि यहां सक्रिय मामलों की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। इसमें एक ही दिन में 0.03 प्रतिशत की वृद्धि होने के बाद अब सक्रिय मामलों की दर 1.58 प्रतिशत हो गई है। देश में अभी 1,76,319 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 1,57,548 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं देश में अब तक कुल 1,08,39,894 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अभी रिकवरी दर 97.01 प्रतिशत है।
Mumbai: एंटीलिया के बाहर मिली संदिग्ध कार के मालिक की लाश बरामद, जांच में जुटी पुलिस
दैनिक औसत संख्या 9,000 से 12,000 के बीच और मृत्यु संख्या
विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोनावायरस के म्यूटेशन और नए वैरिएंट के कारण, साथ ही कोरोनावायरस प्रोटोकाल के पालन में ढिलाई बरतने के कारण ये मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि इससे पहले फरवरी के मध्य में अधिकारियों ने कहा था कि मामलों की दैनिक औसत संख्या 9,000 से 12,000 के बीच और मृत्यु संख्या 78 से 120 के बीच हो गई है।