पंजाब के सीएम ने अपने खत ( Letter ) में बताया है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( UGC ) ने सितंबर के अंत तक कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराना अनिवार्य घोषित कर दिया है। यूजीसी ने 6 जुलाई को घोषणा की थी कि विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं सितंबर के अंत तक आयोजित कराई जाएं।
Delhi-Ghaziabad में टूर एंड ट्रैवल कंपनियों पर ED ने मारे छापे, 3.57 करोड़ रुपए जब्त अमरिंदर सिंह ( Amrinder Singh ) ने कहा सिंह ने मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि यूजीसी से 29 अप्रैल, 2020 के दिशानिर्देशों को ही लागू करने के लिए कहा जा सकता है, जिसमें इसने स्पष्ट रूप से कहा था कि दिशानिर्देश ( Guideline ) केवल परामर्श हैं और कोविद-19 ( Covid-19 ) महामारी को देखते हुए हर राज्य विश्वविद्यालय ( State Universities ) अपनी योजना तैयार कर सकते हैं।
उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि राज्य सरकारें का विरोध केवल इसलिए है कि कोरोना को लेकर जो स्थिति में उसमें छात्रों को परीक्षा देने के बाध्य करना नुकसानदेह साबित हो सकता है। इस बिंदु पर यूजीसी ( UGC ) को भी विचार करने की जरूरत है।
Coronavirus : केवल जरूरी मामलों में हो टेस्टिंग, आंख मूंदकर इस्तेमाल से बचें – ICMR पंजाब सरकार ( Punjab Government ) ने केंद्र से 3 जुलाई के निर्णय का पालन करने की अनुमति मांगी है जिसमें कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया गया था।