यह भी पढ़ें
कोरोना संक्रमित रह चुके लोगों की इम्यूनिटी में वैक्सीन लगने के बाद होता अधिक इजाफा, नए वैरिएंट से लड़ने में सक्षम
दाखिले के लिए पहला कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ होगा। इस ड्रॉ में चुने जाने वाले बच्चों को स्कूलों में दाखिला मिलेगा। इसके बाद दाखिला प्रक्रिया शुरु होनी है। अभी दाखिला प्रक्रिया की तिथियों को जारी नहीं किया गया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 अप्रैल से शुरू की थी शिक्षा निदेशालय के अनुसार लगभग 1700 निजी स्कूलों में इस वर्ग के दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत 7 अप्रैल से की थी। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 20 दिन का समय दिया गया। अवेदन प्रक्रिया 26 अप्रैल तक समाप्त हुई। पहला कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ 30 अप्रैल को निकाला जाना था। मगर कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लगातार बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए आवेदन करने की तिथि को 15 मई तक बढ़ाई गई। इसके बाद अभिभावक ड्रॉ होने का इंतजार कर रहे थे।
यह भी पढ़ें