आपको बता दें कि इससे पहले 2020 में ऋषि कपूर ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया था। राजीव कपूर ऋषि के छोटे भाई थे। हार्ट अटैक के बाद जल्दबाजी में रणबीर कूपर उन्हें चेंबूर स्थित एक हॉस्पिटल ले गए लेकिन वहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
राज्यसभा में गुलामनबी आजाद के जिक्र पर भावुक हुए पीएम मोदी, तब रुक नहीं रहे थे आजाद के आंसू बहरहाल फिलहाल परिवार ऋषि कपूर की मौत से भी उबर नहीं पाया था कि राजीव के निधन ने परिवार को एक और बड़ा झटका दे दिया है।
राजीव कपूर ने बतौर अभिनेता के साथ-साथ निर्माता और निर्देश के तौर पर भी काम किया। उन्होंने 1983 में फिल्म ‘एक जान हैं हम’ से डेब्यू किया था। ‘राम तेरी गंगा मैली’ फिल्म में वो मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इसके अलावा वो कई और बड़ी फिल्मों आसमान (1984), लवर बॉय (1985), जबरदस्त (1985) और हम तो चले परदेस (1988) में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई।
ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर ने उनकी तस्वीर शेयर करते हुए इस खबर की पुष्टि की है। इन फिल्मों को किया प्रोड्यूस
राजीव कपूर ने जिन फिल्मों को प्रोड्यूस किया उसमें आ अब लौट चलें (1999), प्रेमग्रंथ (1996) और Henna (1991) है। प्रेमग्रंथ को राजीव कपूर ने डायरेक्ट भी किया था।
राजीव कपूर ने जिन फिल्मों को प्रोड्यूस किया उसमें आ अब लौट चलें (1999), प्रेमग्रंथ (1996) और Henna (1991) है। प्रेमग्रंथ को राजीव कपूर ने डायरेक्ट भी किया था।