विविध भारत

मुंबई में कोरोना का कहर, बॉलीवुड एक्टर गोविंदा भी पॉ जिटिव

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा कोरोनावायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं

Apr 04, 2021 / 04:26 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा कोरोनावायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं और इस वक्त अपने घर पर क्वारंटाइन में है। अभिनेता ने कहा है कि वह डॉक्टरों की देखरेख में हैं। रविवार सुबह कोरोना पॉजिटिव हुए गोविंदा ने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच करवा लेने का अनुरोध किया है।

महाराष्ट्र में 50 हजार के पास पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 24 घंटे में 277 मौत

https://twitter.com/ANI/status/1378655058053660676?ref_src=twsrc%5Etfw

महाराष्ट्र: मुंबई में 9 हजार के पार निकली कोरोना संक्रमितों की संख्या, 27 की मौत

अपनी सेहत के बारे में आईएएनएस के साथ बात करते हुए अभिनेता ने कहा है कि मैंने अपना जांच कराया है और वायरस को दूर रखने के लिए सभी सावधानियां बरत रहा हूं। आज सुबह हल्के लक्षणों के साथ मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। घर में बाकी सभी नेगेटिव आए हैं। सुनीता (पत्नी) कुछेक हफ्ते पहले कोविड-19 से ठीक हुई है।

उन्होंने आगे कहा कि मैं इस वक्त घर पर क्व ॉरंटाइन में हूं और सभी चिकित्सकीय दिशानिर्देशों का पालन कर रहा हूं। मैं हर किसी से आवश्यक सावधानियां बरतने का अनुरोध करता हूं। कृपया अपना ध्यान रखें।

Hindi News / Miscellenous India / मुंबई में कोरोना का कहर, बॉलीवुड एक्टर गोविंदा भी पॉ जिटिव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.