CM आवास पर लिखी इस आपत्तिजनक टिप्पणी की जानकारी लगते ही से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ( Devendra Fadnavis ) के इस्तीफे के बाद यह सरकार आवास उद्धव ठाकरे को मिला था।
बताया जा रहा है कि लोक निर्माण विभाग ( PWD ) ने जब यह बंगला उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को सौंपा तो उसकी दीवार पर अपशब्द लिखे हुए थे।
‘संविधान बचाओ-भारत बचाओ’ के साथ सड़कों पर कांग्रेस, राहुल ने सीएए को बताया नोटबंदी पार्ट—टू
सूत्रों की मानें तो सरकारी बंगले पर इन शब्दों का इस्तेमाल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के लिए किया गया था।
दरअसल, वर्षा बंगले की दीवार पर ‘Whos is UT’ लिखा हुआ है। कुछ लोग UT को उद्धव ठाकरे के नाम से जोड़ कर देख रहे हैं।
अब इस मामले के सुर्खियों में आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनके परिवार पर सवाल उठ रहे हैं।
बर्फीली हवाओं के आगोश में समूचा उत्तर भारत, घने कोहरे के कारण 24 ट्रेनें लेट
जम्मू-कश्मीर: सीजफायर तोड़ने पर भारतीय सेना का जवाब, मार गिराए 3-4 पाक रेंजर्स
गौरतलब है कि शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई है।
मुख्यमंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री का सरकार बंगला उद्धव ठाकरे को आवंटित हो गया है। हालांकि सीएम उद्धव ठाकरे ने अभी यहां शिफ्ट नहीं किया गया है।
सीएम के शिफ्ट करने से पहले लोक निर्माण विभाग बंगले की मरम्मत कार्य में जुटा है।