बालाकोट में 250-300 आतंकी मरे होंगे- सिम्हाकुट्टी वर्धमान आईआईटी मद्रास में छात्रों के साथ एयरस्ट्राइक पर बातचीत करते हुए सिम्हाकुट्टी वर्धमान ने कहा कि इस कार्रवाई में लेजर-गाइडेड स्मार्ट बम का इस्तेमाल किया गया। जिसमें कम से कम 250-300 आतंकी मारे गए होंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय एयरफोर्स ने एयरस्ट्राइक तब किया, जब कैंप के भीतर काफी संख्या में आतंकी मौजूद थे। भले ही वहां पर बिल्डिगों को नुकसान कम पहुंचा हो, लेकिन मरने वाले अतंकियों की संख्या काफी ज्यादा होगी। गौरतलब है कि सरकार की ओर से भी दावा किया जा रहा है कि इस कार्रवाई में 250-300 तीन आतंकी मारे गए हैं। जिस पर विपक्ष ने इस कार्रवाई के सबूत मांगे।
‘पाक को इस हमले का बिल्कुल ही अंदाजा नहीं’ अभिनंदन के पिता सिम्हाकुट्टी वर्धमान वे विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर के लिए सात एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरे। पाकिस्तान को लगा कि हम बहावलपुर में हमला करने के लिए बढ़ रहे हैं और उसने हमारे फाइटर एयरक्राफ्ट का मुकाबला करने के लिए F-16 विमान भेज दिए। उसी दौरान हमने बालाकोट स्थित आतंकी कैंप पर हमला बोल दिया। इस पूरे खेल में पाकिस्तान एयरफोर्स को हमने पूरी तरह से चकमा दे दिया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लग सका कि हम उनके क्षेत्र में घुस चुके हैं।