अम्मा कैंटीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रविवार शाम को इसकी सूचना मिलने के दो घंटे बाद गजपति लाला गली स्थित अम्मा कैंटीन को बंद कर दिया गया। अब हम इस बात का पता लगा रहे हैं कि कोरोना पॉजिटिव महिला किस किसके संपर्क में आई है। या फिर कैंटीन के सभी कर्मचारियों का कोविद-19 टेस्ट कराना उचित रहेगा।
दिल्ली में BSF हेडक्वार्टर की 2 मंजिल सील, एक जवान मिला कोरोना पॉजिटिव एक अधिकारी ने जानकारी दी कि माधवराम स्थित आविन मिल्क यूनिट में दो कर्मचारियों को कोविद-19 का पीड़ित पाया गया है। इस घटना के बाद भी चेन्नई के किसी भी हिस्से में दूध की आपूर्ति में प्रभावित नहीं हुआ है। आविन मिल्क प्लांट पूरी क्षमता के साथ परिचालन में है। चेन्नई के रहने वालों को दूध की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
बता दें कि तमिलनाडु की अम्मा कैंटीन में सामान्य तौर पर पांच लाख लोग काम करते हैं, लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए अब 11 लाख लोग इसमें काम कर रहे हैं। ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन के आयुक्त जी प्रकाश ( Greater Chennai Corporation Commissioner G Prakash ) का कहना है कि हम कैंटीन को लगातार मॉनिटर कर रहे हैं। इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को हरसंभव मदद देने के लिए काम पहले की तरह जारी है। किसी को भूखा नहीं रहने देने का हमारा प्रयास पहले की तरह जारी रहेगा।