अंडमान तक कोरोना ( Coronavirus ) को खतरे को पहुंचाने का काम उन 9 लोगों ने किया, जो 18 मार्च को तबलीगी जमात मरकज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
आपको बता दें कि अंडमान में कोरोना वायरस ( Corona virus in Andaman ) के 10 पॉजिटिव केस पाए हैं, इनमें से 9 तबलीगी जमात के मरकज से वापस लौटे थे।
जबकि कोरोना का एक पॉजिटिव ( Coronavirus positive ) केस मरकज में शामिल एक की पत्नी का है।
कोविड-19: गुरुग्राम में निवासियों ने सोसाइटी की 4 मंजिलों को किया लॉकडाउन
अंडमान-निकोबार हेल्थ डिपार्टमेंट के उप निदेशक और कोविड-19 के नोडल अफसर अभिजीत रॉय ने जानकारी देते हुए बताया कि 99 सैंपलों की जांच में 10 मामले पॉजिटिव आए हैं।
अभिजीत रॉय ने बताया कि इन लोगों में से 9 दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित हुए तबलीगी जमात के जलसे से अंडमान लौटे थे।
आपको बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में कोरोना का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।
निजामुद्दीन मरकज से मंगलवार तड़के 1033 लोगों को निकालकर अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया है। इनमें 24 कोरोना पाजिटिव हैं 700 को क्वारंटाइन किया गया है।
कोरोना से जंग के लिए भारत में 21 नहीं, 49 दिन का लॉकडाउन जरूरी: रिसर्च
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि मरकज बिल्डिंग में जुटे लोगों का सही आंकड़ा नहीं है लेकिन अनुमान है कि इस मरकज में लगभग 1500 से 1700 लोग ठहरे हुए थे, सभी को इस मरकज से निकाल दिया गया है।
ये सभी लोग धार्मिक समारोह इज्तिमा में भाग लेने यहां आए हुए थे। जैन ने कहा कि मरकज में कुल कितने लोग थे।
इसकी पुख्ता जानकारी तो नहीं है लेकिन एक अनुमान के मुताबिक इसमें 1500 से 1700 लोग मौजूद रहे होंगे, जिमसें से 334 को अस्पताल भेज दिया गया है और 700 लोग क्वारंटाइन में हैं। इनमें 24 पाजिटिव मामले हैं।
Coronavirus: केजरीवाल बोले- मकान मालिक न करें जबरदस्ती, गरीब न दे पाए तो सरकार देगी 3 माह का किराया
तबलीगी जमात का यह भवन छह मंजिला है और इसमें में 2 हजार लोगों के रहने की व्यवस्था है। यह भवन निजामुद्दीन दरगाह से सटा हुआ है।
मरकज में सोमवार को आए जिस शख्स की मौत हुई थी, अब उसके परिवार को क्वारंटाइन (एकांतवास) में भेजा गया है।
यहां लोग जमात में शामिल होने के लिए 13 मार्च से जुटे थे। यहां कश्मीर, अंडमान, सऊदी, थाईलैंड, इंडोनेशिया से लोग जुटे थे। यहां से तेलंगाना लौटे छह लोगों की मौत हो चुकी है।